मकड़ाई समाचार हरदा। एक अज्ञात पुरुष उम्र लगभग 55 वर्ष मृत अवस्था में चार्टेड बस स्टेन्ड हरदा पर मिला है। हुलिया कद करीब 5 फिट रंग साँवला सफेद पजामा सफेद कमीज पहना है। सफेद बाल व दाड़ी है, दाहने हाथ से विकलांग है, हथेली नहीं है। प्रथम दृष्टया देखने से मागने खाने वाला लगता है। थाना हरदा कोतवाली मे मर्ग कायम होकर जाच में है। कृपया नाम पता ज्ञात होने पर थाना हरदा को सूचित करें।
ब्रेकिंग