हरदा : भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के विरोधी बयान पर कांग्रेसजनों ने पुतला दहन कर विरोध स्वरूप लगाए नारे
मकड़ाई समाचार हरदा। भोपाल भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा कल भोपाल में दशहरा मैदान पर विजयदशमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सार्वजनकि तौर पर कहा कि नर्मदा परिक्रमा करने से कोई अधर्मी पवित्र नहीं होता उक्त बयान से ऐसा ज्ञात होता है की प्रज्ञा ठाकुर को एक भारतीय नारी के संस्कार ओर संस्कृति नहीं मालूम है। उन्होंने करोड़ो माँ नर्मदा के परिक्रमावासियों सहित करोड़ो साधू संतो एवं माँ नर्मदा पर आस्था रखने वाले भक्तो की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। हम प्रज्ञा ठाकुर से पूछना चाहते है कि स्वयं की पार्टी के केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद प्रहलाद पटेल एवं म प्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हेलिकॉप्टर द्वारा परिक्रमा की वह भी अधर्मी है क्या ? आप स्वयं भगवा चोला पहनकर ढोंग कर रही है। आप भगवा रंग उतार कर किसी साधू संत से परामर्श ही यह चोला पहने अन्यथा आप भगवा चोला पहनने योग्य नहीं हैं।
उक्त बयान के विरोध में हरदा जिले से माँ नर्मदा की पैदल परिक्रमा किये हुए नर्मदा भक्त एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार के नेतृत्व में स्थानीय नारायण टाकिज चोक पर पुतला दहन कर विरोध स्वरूप नारे लगाये गए।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, परिक्रमावासी हेमंत टाले, उमाशंकर विश्नोई, मुकेश विश्नोइ, गौरीशंकर जाणी, राजेश गोदारा खेडी, रामपाल सिंह राजपूत एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द व्यास, आदित्य गार्गव, श्यामलाल बाबल, रामलाल गिला, सुरेन्द्र सराफ, इकवाल अहमद, कैलाश पटेल, रमेश सोनकर, योगानंद राजपूत, अजय राजपूत, जुगनू भाई, वीरेंद्र विश्नोई, सुनील कामथ, संजय अग्रवाल, सुहागमल पंवार, ब्रज भाई, युवा नेता मनोज विश्नोई, अनुग्रह प्रताप सिंह, मुजाहिद अली, सगीर पटेल सहित एनी माँ नर्मदा के भक्त एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।