मकड़ाई समाचार हरदा। शुक्रवार को हरदा में इंदौर रोड पर जिला सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज जयसवाल, न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन भदकारिया एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रचना जोशी द्वारा न्यायालीय स्टाफ प्रवीण, जाहिद खान, हरगोविंद मालवीय, विवेक पटेल व पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा सिविल लाइन, कोतवाली एवं थाना यातायात को सम्मिलित कर बनाई गई पुलिस टीम के साथ मोबाइल कोर्ट में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चलानी कार्यवाही की गई। इस दौरान लगभग 30 वाहन चालकों के चालान काटे गए जिसमें बिना बीमा, बिना लाइसेंस, बिना रजिस्ट्रेशन वाले, व दस्तावेज प्रस्तुत न करने आदि नियमों में चालानी कार्यवाही की गई। ज्ञात हो कि सभी जिलों में न्यायपालिका द्वारा पुलिस के साथ यातायात नियमों का पालन कराने एवं उल्लंघन कर्ताओं पर कार्रवाई हेतु मोबाइल कोर्ट का समय-समय पर आयोजन किया जाता है। ताकि वाहन चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाई जा सके एवं यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी की जा सके।
ब्रेकिंग