हरदा। रेडीमेड गारमेन्टस व्यापारी संघ हरदा का होली मिलन समारोह एंव नवीन कार्यकारणी गठन 31 मार्च रविवार शाम 6 बजे से- पुरोहित रैस्टोरेंट इन्दौर रोड़ हरदा में सहभोज के साथ मनाया गया।
जिसमें सभा की अथ्यक्षता श्री नारायण खेरवाड़ी ने की चुनाव प्रक्रिया में 30 सदस्यी कार्यकारणी का चयन कराकर उनमे से पदाधिकारी का मनोनित कराने की जिम्मेदारी परवेक्षक के रुप में मोहन पुरुशवाणी ने निभाई।
अध्यक्ष सुनील छाबड़ा चार्ली फैशन, उपाध्यक्ष (1) घंटाघर जोन सुशील जैन नावेल्टी ड्रेसेस बड़ा मंदिर जोन अमित अग्रवाल गोकुल एम्पोरियम तिलक मंदिर जोन राकेश जैन रांगोली गारमेन्ट, नारायण टाकिज स्टेडियम जोन सिहंल सिहंल स्पोर्ट, कोषाध्यक्ष शितेज वोहरा वक्रांगी गारमेन्टस सचिव संजय जैन लिबास गारमेंटस सह सचिव रत्नेश भावसार राज लक्ष्मी एम्पोरियम।
मिडिया प्रभारी राजेश हाशाणी .. मेंस वेयर का सर्वसम्मति से चयन किया गया
अध्यक्ष सुनील छाबड़ा ने रेडीमेड गारमेंट व्यापारी संघ के संरक्षक श्री राजेन्द्र भावसार,श्री निर्मल पाहुजा, श्री प्रदीप जैन,श्री रमेश काका राजपूत, श्री नारायण दास खेरवाणी , श्री नारायण भाऊ को ससम्मान मनोनित कर सभी पदाधिकारियों का दुसरी बार चयन करने का सदस्यों का आभार माना।