मकड़ाई समाचार हरदा। विगत दिनों छीपानेर रोड निवासी नाबालिग ने पुलिस से शिकायत कर बताया था कि उसके जीजा के घर सतवास गई थी। जहां पर उसके साथ जीजा के भांजे ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पीढ़िता की शिकायत पर रेप के आरोप में सतवास निवासी 17 वर्षीय किशोर को पकड़ा हैं । अभी आरोपी को बाल सुधार गृह खंडवा जेल पहुंचा दिया है।आरोपी का मामा सुरेश नायक फरार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता अपनी बहन के घर सतवास गई थी। वहां आरोपी ने इसके साथ रेप किया। पीढ़िता का जीजा आरोपी का मामा ने भी सहयोग दिया हैं। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया सुरेश नायक अभी भी फरार है ।
ब्रेकिंग