ब्रेकिंग
हंडिया : नवांकुर सखी" की कलश यात्रा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश  कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज...ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती खोखली साबित हो रही बिहार में आए दिन हो रहीं हत्याएं, प्रशासन अपराधियों के सामने हुआ नतमस्तक 6 साल में 10 लाख से अधिक भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा हरदा बिग ब्रेकिंग : तो क्या सोमवार को टूटेगा तिलक भवन का अवैध निर्माण होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी ! 

हरदा विधानसभा की मंडलम् व सेक्टर अध्यक्षों की सूची जारी

मकड़ाई समाचार हरदा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल द्वारा हरदा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने की सहमति से हरदा विधानसभा के मंडलम् व सेक्टर अध्यक्षों की सूची जारी की है उक्त  सूची में मुरली रंगीले नयापुरा, रामविलास धनगर हंडिया, लक्ष्मीनारायण पटेल अजनास रैयत, प्रहलाद जाटअबगांवकलां, जुगल पटेल भुन्नास, नारायण गुर्जर बिछौला, पंकज बेनीवाल नीमगांव, सुनील विश्नोई खमलाय, कुतुब अली मांदला, प्रशांत शर्मा हरदा उत्तम, असलम लाला हरदा दक्षिण,संजीव सोकल हरदा मध्य, महेश राठौर हरदा पूर्व, बीरेन्द्र गहलोद कुकरावद, गौरीशंकर शर्मा कनारदा, अजय पाटील रोलगावं, रेणु पंचौली मसनगांव, मनोज राजपूत सारंगपुर, सावन शर्मा खिरकिया, असलम पठान छीपाबड़, संजय नामदेव चारूवां, दिपक पटेल टेमलावाड़ी मंडलम् अध्यक्ष नियुक्त किया गया है साथ ही अजब सिंह, मिश्रीलाल बड़ीयार, विजय खैरवा, धर्मू केवट, विजय सिंह गुर्जर, प्रदीप तिवारी, मायाराम जाट, वरूण मांतवा, आनंद पटेल, अभिजीत राजपूत, विमल पटेल, प्रेम बड़ियार, रमेश पटेल, विजय सिरोही, हर्षवर्धन पटेल, मोहन विश्वकर्मा, ब्रजमोहन विश्नोई, सुनील चवेल, बनवारी विश्नोई, रामनारायण कलम, हरीशंकर जाणी, संतोष पटेल, हरिदास आंजना, बिरधर तिवारी, रवि ठाकुर, सुन्दरलाल अट्टू, गोविन्द राजपूत, गोविन्दा कुचबंदिया, शागिर पटेल, अकलेश शर्मा, संजय जैन, धर्मेन्द्र शिन्दे, सूरज पंवार, नरेश पाहुजा, जावेद खान, संदीप राजपूत, केशव पुरी, रविशंकर बिल्लौरे, धर्मेन्द्र दुगाया, गोविन्द गौर, संजय सेमरे, जगदीश बोरदे, राजकुमार भाटी, महेन्द्र राजपूत, राकेश पटेल, विक्रम मीणा, हरीओम गुर्जर, अरूण दिपावरे, रघुवीर राजपूत, लोकेश विश्नोई, लोकेश जायसवाल, प्रदुमन सिंह कुशवाह, बंटी बर्मा, कमलेश राजपूत, महेन्द्र सोलंकी, जटाशंकर भगत, हुकुम सोलंकी, अयूब खान, मुकेश राजपूत, राजा पटेल, उमाशंकर सनखेरे को सेक्टर अध्यक्ष निुयक्त किया गया है। नवनियुक्त पदाधिकारीयों को समस्त कांग्रेसजनों द्वारा बधाई एंव शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।