हरदा: शादी के 5 दिन बाद भागी लुटेरी दुल्हन, मासिक धर्म बताकर पति से दूर रही, 5 दिन बाद जेवरात लेकर गायब हुई दुल्हन।
हरदा।बच्चो की शादी हर एक माता पिता को काफी सोच समझकर करना चाहिए।अक्सर जल्दबाजी किए गए वैवाहिक रिश्ते सफल नहीं होते ओर परिणाम ओर बदनामी मिलती है। ऐसा ही एक मामला हरदा जिले में सामने आया है। जहां एक लुटेरी दुल्हन और गैंग ने एक परिवार को चुना लगा दिया। शादी के पांच दिन बाद दुल्हन भाग गई। पीड़ित दूल्हा पक्ष ने सिटी कोतवाली में शिकयत की है।
क्या है पूरा मामला।
मामला हरदा नगर के श्याम नगर कॉलोनी निवासी।रमेश कुमार पांडे के बेटे अजय की शादी 24 जून को गायत्री मंदिर हरदा से हुई थी ।दुल्हन 5 दिन घर रही और छठवें दिन घर से गायब हो गई। साथ में 90 हजार के जेवरात भी लेकर गई है। इस आशय की शिकायत अजय पांडे ने हरदा कोतवाली में की है।
अजय पांडे के पिता रमेश पांडे ने बताया कि 23 जून को हमें पता चला था कि खातेगांव के पास एक ब्राह्मण परिवार की लड़की है।
उससे मेरे बेटे का संबंध हो सकता है। हमने 23 जून को उनसे संपर्क किया । उसी दिन परिवार से मिलना हुआ, जिस पर लड़की के परिवार के लोग तैयार हो गए। 23 जून को ही उन्होंने हरदा आने की बात रखी। वे शाम तक हरदा आये।हमारा घर परिवार देखा और रिश्ता करने के लिए तैयार हो गए। साथ में शर्त रखी की रिश्ता करने के लिए ₹100000 हमको देना पड़ेगा। तब हमारी लड़की आपके लड़के से ब्याह देंगे ।रमेश पांडे ने बताया कि मैं ₹100000 देने के लिए तैयार हो गया। तब उन्होंने कहा कि तुरंत शादी हो जाना चाहिए। यानी 23 जून को हमने लड़की देखी और 24 जून को शादी करना तय हो गया। गायत्री मंदिर से शादी हुई इसके पहले लड़की वालों ने हमसे ₹100000 नगद ले लिए। हमसे कहा गया की लड़की पर जेवरात भी चढ़ाने पड़ेंगे, तब हमने 90000 के जेवरात लड़की को दिए ।
शादी के बाद मासिक धर्म का बहाना बनाकर पति से दूर रही पांचवे दिन नेहरू पार्क घुमाने ले जाने के बहाने पति को साथ लेकर घूमने गई। और पति को नास्ता लाने भेजा। और एक व्यक्ति के साथ भाग गई।
लुटेरी दुल्हन विवाह के बाद 5 दिन घर पर रही । इस दौरान भी उसने मासिक धर्म का बहाना लेकर अलग कमरे में ही रही। छठवें दिन लड़की ने इच्छा जाहिर की कि मुझे शहर में कहीं घूमने ले चलो। मेरा लड़का नेहरू पार्क ले गया ।वहां लड़की ने कुछ खाने की इच्छा जाहिर की ,जब लड़का खाने पीने की चीज लेने नेहरू पार्क के बाहर गया और वापस आया तब लड़की नेहरू पार्क से गायब हो चुकी थी ।लड़के ने घर पर आकर बताया की लड़की नहीं मिल रही है तब हमने हरदा कोतवाली में लिखित शिकायत आवेदन दिया है।
लड़की के मायके वालों से भी बात की, देर रात को पता चला की लड़की खातेगांव चली गई है। साथ में लड़की वालों ने कहा कि पुलिस में शिकायत नहीं करना, लड़की हमारे घर आ गई है ।रमेश पांडे ने अगले दिन लड़की वालों से फिर संपर्क किया। खातेगांव गए। उनसे बोला की लड़की अचानक भाग कर क्यों आई? तब किसी ने कोई जवाब नहीं दिया और ना ही लड़की वापस आने के लिए तैयार है। रमेश पांडे ने कहा कि मैंने जो ₹100000 दिया था वह मुझे वापस कर दो और हमारे जेवरात वापस कर दो उसके लिए भी लड़की वाले तैयार नहीं हुए। शादी का सौदा ₹100000 में तय हुआ था वह पैसा हड़प लिया गया है साथ में 90000 के जब रात भी। लड़के का पिता इन दोनों परेशानी के दौर से गुजर रहा है। पूरा परिवार परेशान है