ब्रेकिंग
हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

हरदा सराफा एसोसिएशन ने एसपी को सोपा ज्ञापन, हरदा के एक युवक पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, कार्यवाही नही होने पर हरदा बंद की दी चेतावनी

हरदा : हरदा सराफा एसोशियेसन ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक के नाम एडिशनल एसपी को एक ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए कहा की बीते कुछ महीनों से असामाजिक तत्व प्रदीप शर्मा  के द्वारा , ब्लैकमेलिंग और अड़ीबाजी, सराफा बाजार के प्रति दूषप्रचार, नागरिकों को भ्रमित करने और अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है। इस असामाजिक तत्व के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई।

व्यापारियों के अनुसार पुलिस को पहले ही इस प्रकार बिना कारण ब्लैकमेलिंग करने की मौखिक और लिखित सूचना दी जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई थी।

- Install Android App -

ज्ञापन में व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त असामाजिक व्यक्ति पर तुरन्त कठोर कार्यवाही करके उसे जेल में डाला जाए अन्यथा प्रशासन की निष्क्रियता के कारण 27 मई को हरदा सराफा बाजार बंद रखा जाएगा

व्यापारियों की मांग है कि अतिशीघ्र उक्त असामाजिक तत्व को जेल पहुँचाकर नगर की शांति अमन कायम किया जाए।
इस अवसर पर हरदा सराफा के 60 से अधिक व्यापारी जिनमे हरदा सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष संजय सोनी, हरदा व्यापारी संघ जिलाध्यक्ष सरगम जैन, सराफा एसोसिएशन उपाध्यक्ष शरद अग्रवाल सराफ, शेरसिंह राजपूत, सचिव अंकित सराफ, सहसचिव हरिओम सोनी, कोषाध्यक्ष रुचिन बंसल, शिवविलास सराफ, बकुल लल्ला, अनिल अग्रवाल, मनीष सोनी, रितेश टण्डन, बालकृष्ण सराफ, विशाल सोनी, राजा डूडी, भावेश अग्रवाल, विपुल कोठारी, निमिष गोयल, सुयोग सोनी, आशीष अग्रवाल, राहुल पालीवाल, गोपाल पालीवाल, जगदीश सोनी, हर्षित अग्रवाल, गोपाल सोनी, आयुष सराफ, मयूर सराफ, गोपाल पालीवाल, आशीष सोनी, एवं अन्य बहुत से सराफा व्यवसायी sp आफिस में मौजूद थे।

इस खबर के संबध में जब प्रदीप शर्मा से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा की हरदा सराफा बाजार में सोने में मिलावट लंबे समय से हो रही है। उसको लेकर मेरा एक केस शहर के एक सराफा व्यापारी को लेकर न्यायालय में विचाराधीन है। में लोगो को जागरूक कर रहा हु। मेने पूर्व में कई सामाजिक प्रतिष्ठित लोगो को शासन की जो नीतियां है मापदंड है।उसके बारे में उनको बताया। उनका पालन करने के लिए में लोगो को जागरूक कर रहा हु। मेरे ऊपर जो ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए है। वो सिद्ध करे। लोगो को जागरूक करना मेरा अधिकार है। ये लोग मुझ पर दबाव बना रहे है। प्रशासन को गुमराह कर रहे है।