ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

हरदा : सुरक्षित हैं उज्जैन पदस्थ  हरदा निवासी आयकर अधिकारी शेरसिंह …

हरदा : विगत तीन दिन से लापता आयकर अधिकारी शेरसिंह गिन्नारे के खंडवा के पास मिलने की सूचना पारिवारिक सूत्रों से मिल रही है।  जंगल क्षेत्र में शेरसिंह और एक अन्य का मोबाइल बन्द होने परिजन परेशान हो रहे थे। इसके चलते पुलिस में गुमशुदा की शिकायत दर्ज की गई थी।  शेरसिंह के मिलने की सूचना से परिजनों सहित  मित्र व परिचितों ने राहत की सांस ली है।
मालूम हो , शेरसिंह प्रकृतिप्रेमी, पर्यावरण संरक्षक व वन्य जीव जंतु के रक्षक हैं। वे एडवेंचर के लिए भी जाने जाते हैं।

 

क्या थी शिकायत –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उज्जैन के जिला आयकर अधिकारी शेर सिंह गिन्नारे (54) रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे । गिन्नारे की  आखिरी मोबाइल लोकेशन खंडवा  के डेढ़ तलाई से होते हुए महाराष्ट्र के धारणी तक मिली । वे नई कार से 25 जून को खंडवा आए थे। उनकी कार भी नहीं मिली । मोघट रोड थाना पुलिस ने 3 दिन बाद मंगलवार रात  को गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई।

शेर सिंह पिता हरनाथ सिंह गिन्नारे (54) की गुमशुदगी दर्ज की गई है। शेर सिंह 25 जून की शाम करीब 4 बजे खंडवा आए थे। इसके बाद रात 9 बजे उनका मोबाइल फोन बंद हो गया। परिजन दो दिनों तक गिन्नारे के घर आने का इंतजार करते रहे। लेकिन तीन दिन होने के बाद भी उनका एक बार भी मोबाइल चालू नहीं हुआ तो खंडवा आकर थाने में शिकायत की और गुमशुदगी दर्ज करवाई। मामला इनकम टैक्स अफसर से जुड़ा होने के कारण टीआई बृजभूषण हिरवे व चौकी प्रभारी रणवीर सिंह समेत सायबर सेल एक्टिव हो गई। गिन्नारे की आखिरी लोकेशन खंगाली तो पता चला कि वह खंडवा के डेढ़ तलाई से लेकर महाराष्ट्र के धारिणी तक मिली है।

क्या कहा परिजन ने –
इधर, मकड़ाई एक्सप्रेस से चर्चा में उनके भतीजे अभिनय गब्बर ने बताया कि वो जंगल क्षेत्र में थे। इसलिए मोबाइल बंद था। नेटवर्क नहीं था। वो वापस अपने गृह ग्राम खमगांव आ रहे है ।