हरदा : सुरक्षित हैं उज्जैन पदस्थ हरदा निवासी आयकर अधिकारी शेरसिंह …
मालूम हो , शेरसिंह प्रकृतिप्रेमी, पर्यावरण संरक्षक व वन्य जीव जंतु के रक्षक हैं। वे एडवेंचर के लिए भी जाने जाते हैं।
क्या थी शिकायत –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उज्जैन के जिला आयकर अधिकारी शेर सिंह गिन्नारे (54) रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे । गिन्नारे की आखिरी मोबाइल लोकेशन खंडवा के डेढ़ तलाई से होते हुए महाराष्ट्र के धारणी तक मिली । वे नई कार से 25 जून को खंडवा आए थे। उनकी कार भी नहीं मिली । मोघट रोड थाना पुलिस ने 3 दिन बाद मंगलवार रात को गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई।
शेर सिंह पिता हरनाथ सिंह गिन्नारे (54) की गुमशुदगी दर्ज की गई है। शेर सिंह 25 जून की शाम करीब 4 बजे खंडवा आए थे। इसके बाद रात 9 बजे उनका मोबाइल फोन बंद हो गया। परिजन दो दिनों तक गिन्नारे के घर आने का इंतजार करते रहे। लेकिन तीन दिन होने के बाद भी उनका एक बार भी मोबाइल चालू नहीं हुआ तो खंडवा आकर थाने में शिकायत की और गुमशुदगी दर्ज करवाई। मामला इनकम टैक्स अफसर से जुड़ा होने के कारण टीआई बृजभूषण हिरवे व चौकी प्रभारी रणवीर सिंह समेत सायबर सेल एक्टिव हो गई। गिन्नारे की आखिरी लोकेशन खंगाली तो पता चला कि वह खंडवा के डेढ़ तलाई से लेकर महाराष्ट्र के धारिणी तक मिली है।
क्या कहा परिजन ने –
इधर, मकड़ाई एक्सप्रेस से चर्चा में उनके भतीजे अभिनय गब्बर ने बताया कि वो जंगल क्षेत्र में थे। इसलिए मोबाइल बंद था। नेटवर्क नहीं था। वो वापस अपने गृह ग्राम खमगांव आ रहे है ।