हरदा : हिंदू उत्सव समिति निकालेगी शहर में भव्य चल समारोह, बग्गी में सवार होकर सपरिवार निकलेंगे माता सीता और प्रभु श्रीराम
मकड़ाई समाचार हरदा। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हिन्दू उत्सव समिति शहर में भव्य चल समारोह निकालेगी। विधायक प्रतिनिधि सुभाष शर्मा ने बताया कि रविवार 10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर इंदौर रोड स्थित केसरी नंदन हनुमान मंदिर से राम दरबार के रूप में चल समारोह निकाला जाएगा।
उन्होंने बताया कि चल समारोह में प्रभु श्री राम की 14 फीट ऊंची प्रतिमा रहेगी। वही शोभायात्रा के दौरान खूब पुष्प वर्षा की जाएगी। शोभायात्रा के आगे बग्गी रहेगा। जिसमें रथ पर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के आकार होगा। इस पर प्रभु राम, माता सीता व लक्ष्मण एवं भक्त हनुमान सवार रहेंगे।
बीच-बीच में संकीर्तन करने वालों की टोली रहेगी। वही आदिवासी समुदाय के कलाकारों का नृत्य और मलखम चल समारोह का आकर्षण होंगे। उन्होंने कहा कि चल समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है शहर के सभी 35 वार्डों में कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंप दिए गए है।