ब्रेकिंग
जर्जर भवनों से जानमाल का नुकसान न हो ! ऐसे भवनों को चिन्हित कर तोड़ा जाए !  कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जै... 6 दिनों से समर्थन मूल्य मूंग खरीदी केंद्रों में वारदान नहीं समय सीमा बढ़ाई जाएं , सभी किसानो का मूंग... हरदा विधायक डॉक्टर दोगने ने मगरधा-रतनपुर माचक नदी पुल सहित अधूरी सड़क , समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी स... हरदा: शिक्षा विभाग की लापरवाही सरकारी स्कूल की छत गिरी, बड़ा हादसा टला देखे वीडियो! हरदा: जनसुनवाई पहुंचा प्रेम विवाह करने वाला प्रेमी जोड़ा, सुरक्षा की गुहार लगाई। युवती बोली जीजा दे ... हिमाचल में बादल फटा, 3 की मौत: दिल्ली में भारी बारिश, लबालब पानी से भरीं सड़कें देवघर में भीषण सड़क हादसा, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत भारत बना एशिया का प्राइवेट जेट हब: हर महीने 2,400 से अधिक उड़ानें 22 अप्रैल से 17 जून तक ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बातचीत नहीं हुई - विदेश मंत्री एस जयशंकर अमरनाथ यात्रा में अब तक 3.77 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी के दर्शन किये

हर्ष फायर करते हुए ”मैं हूं डॉन गाने पर” विधायक जमकर थिरके , हुआ वीडियो वायरल,,गृह मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए

 मैं हूं डॉन गाने पर कोतमा विधायक सुनील सराफ का थिरकते और अपनी बंदूक से फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार अनूपपुर । नए वर्ष के अवसर पर कोतमा स्थित अपने घर में आयोजित की गई पार्टी के आयोजन में विधायक सुनील सराफ ने लोगों की मौजूदगी में डांस के दौरान फायरिंग करते दिख रहे हैं। इस पार्टी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। अनूपपुर जिले के कोतमा विधायक सुनील सराफ कांग्रेस पार्टी के हैं, जो अक्सर विवादों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। ताजा मामला कोतमा विधायक द्वारा नव वर्ष के अवसर पर अपने घर पर दी हुई पार्टी में मैं हूं डॉन गाने पर पहले तमंचा लहराया और फिर हाथ ऊपर कर गोली दाग दी। हर्ष फायर करते हुए मैं हूं डॉन गाने पर विधायक भी जमकर थिरके। मंच पर थिरकते वक्त मंच पर विधायक के साथ कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष पार्षद पति मनोज सोनी और कोतमा नगर पालिका के उपाध्यक्ष पति बद्री ताम्रकार भी मौजूद थे। बताया गया मंच पर जो वह बंदूक लहरा रहे हैं, वह उनकी ही लाइसेंसी बंदूक है। जो सालभर पूर्व रात के समय हुए एक विवाद के बाद विधायक द्वारा अपनी सुरक्षा के लिए ली हुई थी।लाइसेंसी रिवाल्वर से सार्वजनिक किसी स्थान पर फायरिंग करना शस्त्र अधिनियम की कई धाराओं का उल्लंघन माना गया है। मामले को लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी से किसी भी प्रकार की सफाई नहीं आई है। यह वीडियो समूचे जिले और प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।