हायर सेकंडरी में 567 व श्री रेवा गुर्जर स्कूल में 364 किशोरों को लगे टिके, विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ
सुनील पटल्या बेड़िया। कोरोना महामारी के संक्रमण से किशोरों को बचाने के लिए सोमवार से मध्यप्रदेश में टीकाकरण की शुरूआत हो गई है। बुधवार को बडवाह विधायक सचिन बिर्ला ने हायर सेकंडरी स्कूल के व श्री रेवा गुर्जर बाल निकेतन स्कूल बेड़िया में दोनो प्राचार्य एसके कानूड़े व बलिराम पटेल की उपस्थिति में फीता काटकर किशोरों के टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। विधायक श्री बिर्ला ने किशोरों के टीकाकरण अभियान की शुरूआत करते हुए कहा है कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आहट है। हमें इस से डरना नहीं है इससे लड़ना है। टीकाकरण हमें सुरक्षा प्रदान करता है। 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग में बच्चों को 20 जनवरी तक पहला डोज लगाना है। इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा। इसके लिए मैं स्कूल, कॉलेज के शिक्षकों का भी आह्वान करता हूं। वही शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में विधायक बिर्ला ने विद्यालय परिषर में पेवर व बाउंड्रीवाल पर तार फेंसिंग के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा भी की गई। वैक्सीन प्रभारी अजित खान ने बताया कि बुधवार को शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में 567 व रेवा गुर्जर स्कूल में 364 किशोरों को टिके लगा रहे हैं। इस दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरविंद कुशवाह, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सोलंकी, दिलीप पटेल, कुसुम बिर्ला, प्रेमलाल भटाण्या, राजेन्द्र नामदेव, रामेश्वर सिंनगुने, ओमप्रकाश पटेल, अजय शाह, शिक्षक सदाशिव बिर्ला, सुनील शुक्ला, योगेश शाह, मोहन चौधरी सहित शिक्षक उपस्थित थे।