हिंदुस्तान के राजपूत समाज के सबसे बड़े सामाजिक संगठन श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने स्थापना दिवस मनाया
प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/आज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना क्षत्राणी इकाई नर्मदापुरम द्वारा आसरा वृद्धाश्रम में स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें संगठन की सभी क्षत्राणियां हर्षोल्लास के साथ सम्मिलित हुई और सभी ने आश्रम के सदस्यों से मिलकर अपनी खुशियाँ बांटी। सभी महिलाओं के द्वारा अनाज ,भोजन, फल और अन्य खाद्य सामग्री उन्हें उपलब्ध करवाई गई।
यहां करणी सेना की प्रदेश महासचिव प्रीति सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष शिप्रा ठाकुर के साथ, जिला प्रभारी सुचिता चौहान, मनीता राजपूत, प्रीति सोलंकी, नीलू चौहान, सविता राजपूत, मालती कौशिक ,जया चौहान, पदमा ठाकुर,नीतू राजपूत, दीपशिखा सिंह, अंजू राजपूत, अंजू ठाकुर, हर्षिता चौहान सम्मिलित हुई। इस अवसर पर पीपल के पौधे भी लगाए गए।