ब्रेकिंग
जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है - सुश्री भारती किशोरी जी हरदा : जिला स्तरीय गणित,विज्ञान,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय हर... कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, सील से जमीन खरीदने बेंचने वाले खुले घूम रहे !पुलिस नही कर रही गिरफ्तार हंडिया :भारतीय जनता पार्टी के पांच मंडल और 40 बूथ अध्यक्षों का किया स्वागत।  खिरकिया: ग्रामीणों ने की सरपंच से अतिक्रमण हटाने की मांग। हरदा: कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें और उनके कार्य समय पर करें -संभागायुक्त श्... झांसी मे थानेदार ने फरियादी को 41 मिनिट मे जड़े 31 थप्पड़ !  वीडियो वायरल हुआ जिला पुलिस अधीक्षक ने ... पुलिस चौकी पर ब्लास्ट करने वाले 3 आतंकी ऐनकाउंटर में ढेर,गुरुदास पुर मे 2 पुलिस चौकी पर किया था ब्ला... 25 दिसंबर से ठंड और बारिश का दौर शुरू, जानिए मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा असर Weather Forecast Lado Laxmi Yojana Haryana: महिलाओं के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, हर महीने ₹2100 

होशंगाबाद पुलिस महानिरीक्ष्क ने हरदा एसपी सहित पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित

पुलिस विभाग द्वारा मामले की पैरवी करने वाले वकील प्रवीण सोनी को भी सम्मानित किया गया

प्रशस्ति पत्र और नगद ईनाम पाकर जिले की टीम में उत्साह बढ़ा

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार हरदा। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ईमानदारी से अपनी टीम के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। हरदा जिले में अपराध बड़े है लेकिन हरदा पुलिस अधीक्षक की कुशल कार्यप्रणाली के चलते बहुत से मामलो में त्वरित कार्यवाही भी की है। अंधे कत्ल, चोरो गुम इंसान जैसे कई मामलों में पर्दाफास भी किया है। हरदा जिले में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाने में भी वह हमेशा खरे उतरे। शहर में आज अमन शांति है। आज गर्व की बात है कि होशंगाबाद पुलिस महानिरीक्षक द्वारा एक ममले में हरदा एसपी सहित अन्य को सम्मानित किया गया।

मानपुरा निवासी को विस्फोटक पदार्थ के मामले में मा.न्यायालय ने दोषी पाते हुए 10वर्ष का कारावास एवं 10 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है।वहीं मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद जितेंद्र सिंह कुशवाह के द्वारा सम्मानित भी किया गया है। थाना हरदा जिला हरदा के चिन्हित सनसनीखेज अपराध 443/2015 धारा 256,308,34भादवि एवं धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मा द्वितीय अपर सत्र न्यायालय द्वारा 07.07.2021को निर्णय पारित कर अभियुक्त् राजू उर्फ राजेश पिता स्व नंदलाल अग्रवाल उम्र 47 वर्ष निवासी मानपुरा को धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में दोषी पाते हुए 10 वर्ष का कारावास एवं 10 हजार के अर्थदंड से एवं अभियुक्त दिनेश पिता सत्यनारायण शर्मा उम्र 52 साल निवासी गोलापुरा को धारा6/5 क विस्फोटक पदार्थ अध्निियम के तहत 10 वर्ष की सजा और 10हजार के अर्थदंड से दण्डित किया है। प्रकरण में अनुसंधान एवं मा.न्यायालय में विचारण के दौरान साक्षियो की साक्ष्य हेतु ब्रीफिंग एवं शासन की ओर से उत्कृष्ट पैरवी किए जाने फलस्वरुप प्रकरण में अभियुक्त की दोषसिंद्धी संभव हो सकी थी। पुलिस अधीक्षक जिला हरदा से प्राप्त ईनाम प्रतिवेदन तथा मा.न्यायालय द्वारा पारित निर्णय की समीक्षा उपरांत अनुसंधान से लेकर न्यायालय कार्यवाही तक अपने दायित्वो का निर्वहन करने टीम को आईजी द्वारा सम्मानित किया गया है।

आईजी कुशवाह ने जिला एसपी और टीम को प्रशस्ति पत्र नगद ईनाम से किया सम्मान

जिला एसपी मनीष कुमार अग्रवाल को सतत मानीटिरिंग और टीम को निर्देषन के लिए प्रशस्ति पत्र,गजेद्र सिंह वर्धमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नोडल समीक्षा हेतु प्रशस्ति पत्र, प्रवीण सोनी अभियोजक हरदा को प्रकरण पैरवी हेतु प्रशस्ति पत्र कंचन सिंह ठाकुर थाना प्रभारी पूर्व थाना प्रभारी विवेचना एवं चालानी कार्यवाही 2500रु नगद,अनिल राठौर उनि.थाना हरदा ट्रायल में साक्षियो की ब्रीफिंग 2000रु.,विनोद राठौर कार्यवाहक सउनि.रीडर नोडल अधिकारियों का सहयोेग 1500रुपये, अनिल मर्सकोले कार्यैवाहक कोर्ट मुंशी, साक्षियो को न्यायालय लाना,1000रु नगद,संजय सिंह ठाकुर कार्यवाहक जानकारी तैयार करना,500 रुपये नगद,इंषांत गौर आर.160 कोर्ट मोहर्रिर समंस वारंट जारी कराना रुपये500/-अषोक अहिरवार रीडर पत्राचार संधारण 500रु,संदीप धनवारे रीडर अपराधो की जानकारी एवं संधारण करना 500 रुपये नगद, दुर्गाप्रसाद धुर्वे एलडीसी अभियोजक साक्षियो की वारंट तामील कराना प्रशस्ति पत्र आदि से सभी को सम्मानित किया गया है।