मकड़ाई समाचार आंध्रप्रदेश | अचानक ट्रेन में आग लगने से यात्री घबरा गए है मौके पर पहुंची रेल्वे टीम ने व्यवस्था को बनाए शीघ्र आग पर काबू पा लिया। मिली जानकारी के अनुसार गुडूर इलाके में नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई।इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है अच्छी बात यह है कि आग के फैलने से पहले उस पर नियंत्रण कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि नवजीवन एक्सप्रेस की पैंट्री कार में अचानक आग लग गई थी। आग की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं रेलवे अधिकारियों ने गुडूर जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन को रोककर आग पर तुरंत काबू पा लिया। बताया गया कि ट्रेन लगभग एक घंटे तक गुडुरु रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। वहीं ट्रेन में आग लगने का कारण हीटर को चालू छोड़ देना बताया जा रहा है। ये बहुत अच्छी बात रही कि इस घटना में किसी भी जान माल का नुकसान नही हुआ समय रहते रेलवे अधिकारियों की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
ब्रेकिंग