ब्रेकिंग
हरदा: भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस नेताओ ने किया पलटवार, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिखाया... हरदा: कमिश्नर श्री तिवारी ने जनपद कार्यालय के सभी कक्षों के बाहर शाखा का नाम लिखवाने तथा अधिकारी कर्... हरदा : शहर के एक सराफा व्यापारी की फर्जी बिल पर कम कैरेट का सोना देने की थाने में युवक ने की शिकायत,... MP में मौसम का डबल अटैक! 24 घंटे में करवट, भीषण गर्मी के बीच इन जिलों में होगी झमाझम बारिश - पढ़ें पू... ब्रेकिंग न्यूज टिमरनी: सोलापुर निवासी युवक नहर में डूबा, SDERF और पुलिस की टीम कर रही तलाश Ladli Behna Yojana 24th Kist इस दिन आएगी? जानें पूरी सच्चाई और कैसे चेक करें स्टेटस! मप्र के 15 जिलों मे लू का अलर्ट तापमान पहुंचा ! 44.4 डिग्री सेल्सियस अटारी बॉर्डर पर रूकी बारात भारतीय दूल्हे और पाकिस्तानी दुल्हन के टूट गए सपने big news CG : में सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन: 5000 जवानों और हेलीकॉप्टरों के साथ 300 बड़े नक्सली ने... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

12 गेंद पर 50 रन का रिकॉर्ड पंड्या या राहुल ही तोड़ सकते हैं : युवराज

भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम टी-20 में 12 गेंद पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा है कि यह रिकॉर्ड सिर्फ हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल में से ही कोई तोड़ सकता है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो पर चैटिंग के दौरान युवराज ने कहा कि यह रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स में भी थी। हालांकि, डिविलियर्स संन्यास ले चुके और गेल कभी भी ले सकते हैं।

युवराज ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जमाया था। इसी मैच में उन्होंने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 6 गेंद पर 6 छक्के भी लगाए थे। युवी ने मैच में तीन चौकों और सात छक्कों के साथ 16 गेंदों में 58 रन की शानदार पारी खेली थी। तब भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।

इंटरनेशनल और आईपीएल की परिस्थितियां अलग होती हैं
हाल ही में इंग्लैंड के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने राहुल से पूछा था कि युवी का रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है? इसके जवाब में राहुल ने अपना ही नाम लिया था, लेकिन अब युवी ने कहा, ‘‘राहुल में वह क्षमता है कि मेरे रिकॉर्ड को तोड़ सकें। उन्होंने आईपीएल में 14 और 15 गेंद में अर्धशतक लगाया भी है, लेकिन बता दूं कि इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल दोनों ही अलग हैं। दोनों की परिस्थितियां भी बेहद अलग हैं।’’

युवराज सिंह ने 40 टेस्ट में 1900, 304 वनडे में 8701 और 58 टी-20 में 1177 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल के 132 मैच में 2750 रन हैं।

‘पंड्या महान ऑलराउंडर बन सकता है’
युवी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि पंड्या में भी सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता है। उनका खेल बहुत शानदार और एक अलग ही प्रकार का है। वह बहुत मेहनती और अच्छा इंसान है। उसकी गेंद को हिट करने की काबिलियत बेहतरीन है। रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आपको सिंगल-डबल नहीं लेने होंगे। आपको हर गेंद पर बाउंड्री चाहिए रहेगी। ऐसे में पंड्या के पास यह क्षमता है। उसमें एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर बनने के गुण हैं। पंड्या भविष्य में भारत के लिए महान ऑलराउंडर बन सकता है।’’

‘टीम इंडिया में खिलाड़ियों से बात करने वाला नहीं’
पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज ने एक दिन पहले ही भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री को भी आड़े हाथों लिया था। उन्होंने कहा कि टीम के मौजूदा खिलाड़ियों के पास बात करने और सलाह लेने के लिए कोई नहीं है। यह पूछने पर कि क्या यह काम शास्त्री का नहीं है, तो उन्होंने कहा कि पता नहीं रवि यह कर रहा है या नहीं। हो सकता है उनके पास दूसरे भी काम हों।

‘कोचिंग स्टाफ को खिलाड़ियों की क्षमता का पता होना चाहिए’
उन्होंने कहा कि आप हर खिलाड़ी को यह नहीं सकते है कि मैदान पर जाओ और खुलकर खेलो। यह तरीका सहवाग जैसे खिलाड़ी के साथ काम कर सकता है। लेकिन पुजारा के साथ शायद काम न करे। ऐसे में कोचिंग स्टाफ को इस बारे में पता होना चाहिए।

- Install Android App -