मकड़ाई समाचार मप्र। शनिवार को मौनी अमावस्या या माघ माह की अमावस्या है।मप्र के नर्मदा तटो पर श्रद्धालुओ को भीड़ उमडे़गी जिसमें विशेषकर नर्मदापुरम होशंगाबाद का सेठानी घाट श्रद्धालुओ की भीड़ देखते बनती है जो अल सुबह से शाम तक देखने को मिलती हैं ऐसे ही नर्मदा जी के नेमावर हंडिया का घाट पर हजारो लोग आस्था की डुबकियां लगाते हैं। मौनी अमावस्या पर आज शनिवार को जिले भर के नर्मदा तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। बरमान में संक्रांति मेला चल रहा है जिससे यहां लोगों की सर्वाधिक आवक होगी।
अन्य जिलो के श्रद्धालु अपने करीब पड़ने वाले नर्मदा घाटो पर स्नान करने पहुंचते है। नर्मदा के अन्य तटों पर भी श्रद्धालु स्नान कर पूजन-अनुष्ठान करेंगे। सागर, रायसेन, दमोह, छिंदवाड़ा आदि जिलों से अमावस्या
शनि ग्रह की प्रसन्नता के लिए होंगे अनुष्ठान
माघ मास की अमावस्या शनिवार के दिन पड़ने से इस दिन श्रद्धालु नर्मदा स्नान कर विशेष पूजन अनुष्ठान करेंगे। साथ ही शनि गृह की शांति के लिए भी पूजन-साधना करेंगे। मौनी अमावस्या का पर्व स्नान सुबह छह बजकर 17 मिनट से शुरू हो जाएगा और दिनभर चलेगा।
नरसिंहपुर – बरमान मेले में उमडेगें श्रद्धालु
जिले के प्रमुख तीर्थक्षेत्र बरमान में मेला चलने से पहले से ही यहां सुरक्षा प्रबंध पुख्ता किए गए हैं। आज अमावस्या पर भी संक्रांति की तरह लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। जिससे प्रशासन ने घाट तक पहुंचने वाले प्रमुख मार्गो पर चैकसी बढ़ा दी है। साथ ही सतधारा में भी सूर्यकुंड और आसपास के घाटों पर निगरानी रहेगी। बरमान में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यहां होमगार्ड के 30 जवान और एसडीआरएफ के आठ सदस्य तैनात रहेंगे। मोटरवोट से नर्मदा में पेट्रोलिंग होंगी जिससे स्नान के दौरान कोई श्रद्धालु गहरे जल में जाने से दुर्घटना का शिकार न हो। यहां अनाउंस भी मेला के प्रारंभ से कराया जा रहा है।