ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

फूड प्वाइजनिंग सिंघाड़े के आटा से बना सामान खाने के बाद आधा सैकड़ा लोग बीमार,अस्पताल में मरीजों की लाइन

मकड़़ाई समाचार टीकमगढ़। नवरात्र पर व्रत करने के बाद लोगों के द्वारा सिंघाड़े के आटा से बना सामान खाने के बाद आधा सैकड़ा लोग बीमार हो गए। फूड प्वाइजनिंग की शिकायत आने के बाद इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर इन मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी ने एक ही कंपनी का आटा खरीदा था। टीकमगढ़ में नवरात्र का व्रत करने वाले सिंघाड़े के आटे से बने व्यंजन खाने से बीमार हो गए। 

गुरुवार की सुबह से जिला अस्पताल में फूड प्वाइजनिंग के मरीजों की लाइन लग गई। आलम यह था कि अस्पताल में बेड कम पड़ गए और एक-एक बेड पर दो-दो मरीजों का उपचार शुरू किया। इन मरीजों में कुछ परिवारों के पूरे सदस्य ही इस समस्या से ग्रसित थे। बताया जा रहा है कि इन सभी मरीजों द्वारा बुधवार की शाम को सिंघाड़े के आटे से बने व्यंजन खाए गए थे। जिला अस्पताल में उपचार करा रहे जतारा निवासी वंशी नामदेव ने बताया कि नवरात्र की प्रथमा को वह और उनकी पत्नी व्रत थी। शाम को 6 बजे घर में सिंघाड़े के आटे की पूडिय़ां बनी तो सभी ने वह खाई। इसके बाद सभी का सिर चकराने लगा और कुछ ही देर में उल्टियां होने लगी। बेहोश होने पर परिवार के अन्य सदस्य उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। यहां पर रात्रि 12 बजे तक उपचार किया गया। आराम न मिलने पर वह टीकमगढ़ पहुंचे है। ऐसा ही हाल नए बसस्टैंड के पीछे जैन कॉलोनी निवासी डीके गुप्ता का था। उन्होंने भी शाम को सिंघाड़े के आटा की पूडिय़ां खाई थी। डीके की पत्नी समता ने बताया कि वह बाजार से जो आटा लेकर गई थी उस पर पैकिंग की तिथि 18 मार्च 2023 थी। इसके बाद भी यह परेशानी सामने आई है।

बच्चा वार्ड भी फुल

- Install Android App -

माता-पिता के साथ बच्चों के द्वारा भी सिंघाड़े का आटा खाने से वह भी बीमार हुए है। ऐसे में बच्चा वार्ड भी मरीजों से फुल हो गया है। यही हाल महिला एवं पुरुष मेडिकल वार्ड का है। यहां पर सभी मरीजों का उपचार कर ड्रिप लगाई जा रही है। सभी के द्वारा एक ही कंपनी के आटे का उपयोग किए जाने की बात कही जा रही है। जिला अस्प्पताल में पलेरा, जतारा, बल्देवगढ़ सहित जिला मुख्यालय के मरीज भर्ती किए गए है।

मेल मेडिकल वार्ड में 20  मरीज

मेडिकल वार्ड में उपचार कर रहे डा योगेश यादव ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के मरीज लगाता बढ़ रहे है। उनका कहना था कि मेल मेडिकल वार्ड में ही लगभग 20 मरीज आ चुके है। अब तक सभी मरीजों की गणना नहीं हो सकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि 50 से अधिक मामले सामने आ चुके है। उनका कहना था कि सभी की हालत सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है।