खरगोन जिले में कृषक मां-बेटे की जमीन बैंक वालो ने की कुर्की की कार्यवाही, बैंक अधिकारी ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे थे। किसान के खेत में कृषि मंत्री है इस जिले l प्रभारी मंत्री,
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 खरगोन । जिले के भगवानपुरा जनपद के ग्राम ढापला में गत दिनों नर्मदा झाबुआ बैंक कर्मचारियों ने समय पर केसीसी ऋण राशि जमा नहीं करने पर एक कृषक मां-बेटे की जमीन कुर्की की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान बैंककर्मी बैंड-बाजों के साथ किसान के घर पहुंचे थे,जिसका सोमवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने विरोध दर्ज कराया। राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में महासंघ ने किसान को ससम्मान जमीन वापस लौटाने के साथ ही अफसरों और बैंड-बाजे वालों पर भी कार्रवाई की मांग की।
महासंघ के रामेश्वर गुर्जर, सीताराम इंगला, गोपाल पाटीदार, सुमित पाटीदार, रमेश पाटीदार, शंकर जाट आदि ने बताया कि ग्राम ढापला निवासी भारत पिता सेकडिया और जमुना पति सेकडिया के द्वारा नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक शाखा बिस्टान से केसीसी ऋण लिया गया था, इस ऋण वसूली के लिए बैंककर्मी हनुमान जयंती के उत्सव के दौरान बैंड-बाजों के साथ पहुंचे और उनसे अपमानजनक व्यवहार करते हुए बलपूर्वक अंगूठे का निशान लगवाने के बाद जमीन कुर्की की कार्रवाई की।