होटल पर कुछ लोग खाना खाने पहुंचे, खाना खाया बिना पैसे दिए ही होटल से जाने लगे। होटल के स्टाफ ने टोका तो मारपीट और होटल में तोड़फोड़ की।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर| सिरोल इलाके में एक होटल पर कुछ लोग खाना खाने पहुंचे। इन लोगों ने खाना खाया और इसके बाद बिना पैसे दिए ही होटल से जाने लगे। जब होटल के स्टाफ ने टोका तो मारपीट और तोड़फोड़ भी की। होटल पर इन लोगों ने जमकर हंगामा किया। सिरोल थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। आरोपितों की तलाश चल रही है। इन लोगों पर आइपीसी की धारा 327 व अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की है।सिरोल थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर ने बताया कि सिरोल इलाके में स्थित नटराज रेस्टोरेंट एंड कैफे पर रात में खाना खाने के लिए थाटीपुर स्थित दुल्लपुर में रहने वाला खेरू गुर्जर अपने साथियों के साथ पहुंचा। इन लोगों ने रात को खाना खाया। इसके बाद यह लोग बिना पैसे दिए ही वापस जाने लगे। जब होटल पर काम करने वाले अर्जुन पुत्र राधेश्याम यादव ने टोका तो युवकों ने मारपीट करना शुरू कर दी। इन लोगों ने होटल के स्टाफ के साथ मारपीट करने के साथ ही तोड़फोड़ भी की। मारपीट करने के बाद आरोपित भाग गए। होटल के स्टाफ ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिरोल थाने की फोर्स पहुंची। सीसीटीवी कैमरे देखे, जिसमें आरोपित मारपीट करते हुए दिखे हैं। यह लोग होटल के बाहर खड़ी गाड़ियों की भी तोड़फोड़ कर गए। पुलिस ने रात को घायलों का मेडिकल परीक्षण करवाया। इसके बाद एफआइआर दर्ज की।