मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : कुए से पानी निकालने के दौरान एक युवक गिर गया परिजनों ने उसे जैसे तैसे कुंए से बाहर निकाला और उसे करीबी अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरा मामला इस प्रकार से है। बैरसिया थाना क्षेत्र में एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। बैरसिया थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम बारेलाखेड़ा निवासी 18 वर्षीय राहुल पुत्र भारत सिंह मीणा शनिवार शाम अपने घर के पास स्थित कुएं से पानी निकालने पहुंचा था। इस दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया। आनन फानन में स्वजन राहुल को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उपस्थित डाक्टर ने राहुल का निरीक्षण किया और उसे मृत बताया।
ब्रेकिंग