ब्रेकिंग
देशभर के 35 लाख किसानों के बैंक खातों में जारी की गई फसल बीमा योजना की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब भी हैं कई लोग वंचित सौतेली मां ने करोड़ो की भूमि सिराली के व्यापारियों को बेची ! बेटी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की ! ... MP में पुलिस पर कहर डायल 100 टीम पर डंडे से हमला, हमला करने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही आरोपीयो को... हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियां आयोजित हरदा विधायक दोगने का आरोप : हरदा के नेता कमल पटेल द्वारा पुनः किया गया फर्जी भूमि-पूजन ! जाने क्या ह... हरदा जिले में खाद की काला बाजारी, किसान कांग्रेस नेता मोहन विश्नोई ने किया पर्दाफाश ! देखे पूरा वीडि... जबलपुर बैंक में डकैती, करोड़ों का सोना, कैश लूट ले गए 5 नकाबपोश बदमाश भोपाल में ‘थूक जिहाद’ फिर सुर्खियों में फलों पर पानी छिड़कते दिखा संदिग्ध वीडियो PWD पर खूब गालियां पड़ती हैं, लेकिन कर्मों का हिसाब तो सबको मिलेगा : मुख्यमंत्री यादव

160 किलो गांजा के साथ तीन तस्‍करों को नारकोटिक्‍स की टीम ने दबोचा, वाहन में छुपाकर ले जा रहे थे

मकड़ाई समाचार बैतूल। जिले के रास्ते ओडिशा से भोपाल की ओर वाहन में छुपाकर ले जाते हुए 160 किलो गांजा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की इंदौर से पहुंची टीम ने बरामद किया है। टीम ने यह कार्रवाई बैतूल-नागपुर फोरलेन 47 पर मिलानपुर टोल प्लाजा पर की है। वाहन में सवार तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

- Install Android App -

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को ओडिशा से गांजा की बड़ी खेप लाने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर टीम के सदस्य मिलानपुर टोल प्लाजा पर तैनात हो गए थे। रात करीब ढाई बजे एक मालवाहक वाहन क्रमांक एमपी -05/जी-7503 मिलानपुर टोल प्लाजा पहुंचा। टीम ने उसे अपने कब्जे में लेकर वाहन चालक एवं उसके साथ बैठे अन्य लोगों से पूछताछ शुरू कर वाहन की तलाशी ली। वाहन के हर हिस्से की तलाशी लेने के बाद भी जब उसमें कुछ नही मिला तो टीम के सदस्य असमंजस में पड़ गए। तभी वाहन के नीचे देखने पर ऐसा लगा कि उसमें दो फर्श बने हुए हैं।

टीम ने एक हिस्से को जैसे ही उखाड़ा, वैसे ही उसमें गांजा से भरे 40 पैकेट रखे पाए गए। टीम ने पूरे पैकेट निकाले और वजन किया। हर पैकेट का वजन चार किलो पाया गया। इस तरह वाहन में से कुल 160 किलो गांजा बरामद किया गया। वाहन में एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी पाया गया है। टीम ने इस कार्रवाई की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नही दी थी। फिलहाल टीम के द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।