ब्रेकिंग
हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण Big news : अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी , हादसे में 4 लोगो की मौत 44 घायल हुए आज बजेगा सायरन: किस शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल भोपाल के बाद उज्जैन में हिंदु लड़कियो को लवजिहाद, ब्लैकमेल शारिरिक शोषण का मामला सामने आया!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 मई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda: बिजली का काम करते समय युवक को लगा करट, मौके पर हुई मौत , परिजनों ने बस स्टैंड चौराहे पर शव रख... प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर नाबालिग ने लगाया मौत को गले! सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 10वीं के छात्र सोहम मोरछले ने 97.2% अंक लेकर मारी बाजी - जिले की प्रावीण... महर्षि ज्ञानपीठ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया  Harda today news: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

हरदा जिले की इस ग्राम पंचायत में अनियमिता भ्रष्टाचार का लगा अंबार, फिर भी जिम्मेदारों पर नहीं हुई कार्यवाही, पहले लाडली बहनों को नहीं मिला योजना का लाभ, अब फर्जी मस्टर रोल का चल रहा खेल! क्या होगी कार्यवाही या अधिकारी देगे अभयदान।

पहले लाडली योजना से वंचित रहा पूरा गांव अब फर्जी मस्टर का खेल, लाखो के बारे न्यारे, सीएम मोहन यादव पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की छवि को धूमिल कर रहे ग्राम पंचायत के जिम्मेदार!

हरदा। जिले की खिरकिया जनपद पंचायत के ग्राम जामुखो में जनपद जिला पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी , लापरवाही के कारण पहले तो पूरे गांव की लगभग सो से अधिक लाडली बहना सरकार की महत्वपूर्ण लाडली योजना से वंचित रह गई। खासकर आदिवासी तबके की ये गरीब महिलाओं को सबसे पहले योजना का लाभ मिलना था। बीते दिनों बड़ी संख्या में इसी ग्राम पंचायत की सैकडो महिलाए जिला जनसुनवाई में पहुंची थी। और कलेक्टर को गुहार लगाई थी।

और लापरवाह सरपंच सचिव रोजगार सहायक पर कार्यवाही की मांग और योजना का लाभ दिलवाने की मांग की थी। लेकिन एक बड़ा सवाल की जब पूरे जिले में सर्वे हुआ । लाखो महिलाओं को लाडली बहना का लाभ मिला तो इस गांव में लाडली बहना मामा शिवराज सिंह चौहान की इस महत्वपूर्ण योजना से वंचित कैसे रह गई। इस मामले में जिला प्रशासन ने लापरवाह अधिकारी कर्मचारी पर आज तक गंभीर लापरवाही के बाद भी कार्यवाही क्यों नहीं की। आखिर अधिकारी  लापरवाह ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों पर इतने मेहरबान क्यों है।

इसी ग्राम पंचायत जामुखो का एक मामला और सामने आया है। जहां ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना में फर्जी मस्टर रोल का खेल चल रहा है। और पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक इस खेल में शामिल है।

बीते तीन दिनों से मकड़ाई समाचार की टीम ने इस ग्राम पंचायत में चल रहे कार्यों पर अपनी तीसरी आंख से विशेष नजर रखी।  जिसमें फर्जी मस्टर रोल के खेल का पर्दाफाश हुआ।कुछ अन्य पंचायतों में भी हमारी टीम नजर बनाए हुए है। आगे हम वहा का भी खुलासा करेगे।

हमारे एक रिपोर्टर ने जब ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना में चल रहे एक कार्य में उपस्थित मजदूरों का आंकड़ा देखा। और ग्राउंड पर जाकर उसकी उपस्थिति देखी तो हैरान रह गए। इतना बड़ा खेल। आखिर फर्जी मस्टर रोल भरकर शासन की राशि किसकी जेब में जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जामुखो जिला पंचायत के रिकार्ड में 68 मजदूरों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज है। और मौके पर 44 मनरेगा में मजदूर काम कर रहे। ये हाजिरी बीते तीन दिनों से लगातार चल रही है। जिस पर हमारी टीम की विशेष नजर थी। ताकि इस भ्रष्टाचार के खेल का खुलासा हो सके। और सच्चाई सामने आए।

- Install Android App -

 फर्जी मस्टर रोल का खेल, खेल में कौन कौन है शामिल होना चाहिए जांच!

खिरकिया जनपद की ग्राम पंचायत जामुखो में काफी समय से मनरेगा के कार्यो में फर्जी मजदूर की उपस्थिति दिखाते हुए राशि का आहरण किया जा रहा था। बीते ,कल जब हमारी टीम मौके पर इसकी सत्यता परखने के लिए मौके पर पहुंची। तो मौके पर एक भी मजदूर मौजूद नही था।

,जिसके बाद मेट से मजदूरों और चल रहे मनरेगा के कार्यो के विषय मे पूछने पर बताया गया , पानी आ जाने और मौसम के कारण आज मजदूर जल्दी चले गए ,वही मजदूरों की आज की उपस्थिति दर्ज संख्या के विषय मे मेट सूरज इवने से बात की तो उनका कहना है आज जो मजदूर काम करने आए थे उनकी संख्या 44 थी।

जब उनके हाजरी रजिस्टर में भी 44 मजदूरों की उपस्थिति दर्ज थी।

लेकिन ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज संख्या मजदूरों की 68 दिख रही थी ।

जो कि गलत और फर्जीबाड़े की तरफ कही ना कहीं इशारा कर रही है ।

ऐसे सवाल यह उठ रहा है कि यह बाकी के फर्जी 20-25 मजदूर जिन को 243 रु प्रति दिवस अनुसार मजदूरी की राशी मिलेगी उसे बंदरबाट करने के खेल में कौन कौन शामिल है। ये जांच का विषय है।

 

क्या कहते जिम्मेदार।

हम जांच करवाकर नियम अनुसार कार्यवाही करेगे।

प्रवीण कुमार इवने सीईओ 

जनपद पंचायत खिरकिया

 में 3 वर्षों निलंबन चल रहा था। इस लिए मुझे ज्यादा अभी नालेज नही, कई नियम कानून बदल गए हैं, इस लिए जीआरएस, मेट ही की आपको सही से बता पाएगे।

कमल धुर्वे सचिव ग्रा.प.जामुखो।

ऑनलाइन उपस्थिति तो मेट ही मत दर्ज करता है, वही बताएगा क्या मामला है।

देवीसिंह यादव ग्रा

पं. जामुखो रोजगार सहायक।