ब्रेकिंग
ॐ कार भिलाला आदिवासी समाज संगठन की राणापुर ब्लॉक स्तरीय कार्यकारणी का हुआ गठन , ब्लाक अध्यक्ष यशवंत ... चोर ने हरदा कृषि उपज मंडी शेड से किसान की सोयाबीन से भरी ट्राली चोरी की, और सोयाबीन बेचने पहुंच गया।... गोलमाल है भाई सब कुछ गोलमाल : हंडिया उपसरपंच करवा रहे सरकारी जमीन पर कब्जा, महिला बोली 4 लाख खर्च कर... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 18 अक्टूबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा सिराली: बाइक सवार युवकों ने 6 साल के मासूम को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत ! परिवार में छाया मातम टिमरनी: संघ से जुड़े स्वर्गीय श्री शेषनारायण राठौर के निधन के बाद दिव्यांग बेटी के भाई बने कांग्रेस ... नर्मदापूरम : जिले के ग्राम कोटल्या खेड़ी बना शराबियों का अड्डा, गांव में कचरे के ढेर में शराब की खाल... सिवनी मालवा: न्यायालय के कंप्यूटर प्रिंटर मे घुसा साँप न्यायालय में मच गया हड़कंप, 20 मिनिट रुक गया ... सिवनी मालवा: नवरात्री में मंदिर मे महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भेजा जेल !  आरोपी भाजपा पिछड़ा ... हरदा: यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही की ! 20 वाहनों के चाला...

खातेगांव में बिगिनर्स कोर्स का शुभारंभ हुआ, संचालक मण्डल ने दी स्काउटिंग गाइडिंग की रोचक जानकारी

अनिल उपाध्याय    खातेगांव 

खातेगांव विकास खण्ड में बिगिनर्स कोर्स का आयोजन किया गया।ताकि संस्था के बच्चे अनुशासित बने ओर उनका शैक्षिक व बौद्धिक विकास हो सके ।

भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश ब्लाक संघ खातेगांव के ब्लाक सचिव मनोज उपाध्याय ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट हरी सिंह भारती के निर्देशानुसार खातेगांव विकास खण्ड में बिगिनर्स कोर्स का आयोजन प्रधानाध्यापक मोहनलाल सरियाम शा मा वि राजोर,सुरेश शर्मा,नारायण तिवारी जन शिक्षक व संतोष टेलर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना की तत्पश्चात ईश प्रार्थना से शिविर का शुभारंभ हुआ।

- Install Android App -

सभी अतिथियों का स्वागत स्काउट एवं गाइड परम्परा अनुसार स्कार्फ व वागल से किया । इस अवसर पर बिगनर्स कोर्स की महत्वपूर्ण जानकारी मनोज पटेल ए एल टी, मनोज उपाध्याय प्री ए एल टी, जितेन्द्र मंडलोई एच डब्लू वी, गजानंद यादव व शिव पंवार ने दी । अतिथियों ने कोर्स में पधारे सभी शिक्षकों से कहा कि आप सभी अपनी अपनी संस्थाओं में स्काउट-गाइड की गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित करें । ताकि आपकी संस्था के बच्चे अनुशासित बने ओर उनका शैक्षिक व बौद्धिक विकास हो सके । ब्लाक सचिव ने बताया कि खातेगांव ब्लाक में स्काउट एवं गाइड के कार्यालय हेतु कुछ भौतिक संसाधनों की आवश्यकता है।

तब कार्यक्रम में पधारे अतिथि सुरेश शर्मा जी ने रू 5100/ नारायण तिवारी जी ने रू 2100/ दिनेश जाट ने रू 1100/ भूपेंद्र सिंह तोमर ने रू 1100/ देने की घोषणा की । जिसका हृदय से आभार देवास जिले के जिला संगठन आयुक्त मनोज पटेल ने माना साथ ही आपने विश्वास दिलाया कि आप लोगों के सराहनीय योगदान से स्काउट एवं गाइड की गतिविधियां और अधिक सुचारू रूप से चलेगी ।

इस अवसर पर स्काउटर-अमित जलोदिया, शिवराम कलम, दिनेश जाट, गणेश यादव गाइडर प्रतिभा शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन शेख शरीफ खान व आभार मनोज उपाध्याय सहा बी ई ओ खातेगांव ने माना ।