टिमरनी। विकासखंड के ग्राम सन्यासा में किसान के खेत मे पानी देने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मृत्यु हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 22 वर्षीय युवक पूनम उर्फ कान्हा पिता जगदीश देवड़ा ने ग्राम सन्यासा में किसान के खेत मे मूंग में पानी देने का ठेका लिया है ।
खेत में पानी देने के दौरान करंट फैलने से युवक की मौत हो गई । परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। करताना पुलिस ने मौका पंचनामा बना शव टिमरनी शासकीय अस्पताल स्थित पीएम हाउस पहुंचाया गया है।