ब्रेकिंग
Big breaking NEWS: बानापुरा में एक ही परिवार में पति पत्नी और बच्चे की मौत ,पुलिस जांच में जुटी PM Kisan Yojana Beneficiary List 2024: ऐसे देखें अपना नाम और पाएं ₹2000 की 18वी किस्त Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana 2024 : अब बेटियों को मिलेंगे ₹25000, ऐसे करे आवेदन Pan Card New Rule: पैन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी: जानिए नए नियम और कैसे होगा फायदा Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना में हुआ बदलाव, अब 70 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को मिल... Soyabean MSP 2024 : समर्थन मूल्य पर होगी सोयाबीन की खरीद, केंद्र ने मंजूर की मांग, देखे पूरी खबर Aaj ka rashifal: आज दिनांक 12 सितंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे! हंडिया: हंडिया को नगर परिषद बनाने की मांग फिर उठी ग्रामीणों ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय... Sirali: ग्राम रामपुरी के छात्रों का भविष्य अंधकारमय ,प्रभारी प्राचार्य की अनदेखी स्कूल में फैली अव्य... खातेगांव: ग्राम मचवास में घर के बाड़े में मिली अवैध सागोन जब्त, आरोपी अज्जु पिता शरीफ पर केस दर्ज

अंतर्राज्यीय सिगरेट चोर गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार, लगभग 9 लाख रुपये कीमती सिगरेट व घटना में प्रयुक्त होंडा सिविक कार जप्त

इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला की बड़ी कार्रवाई

➡️ के के यदुवंशी पत्रकार,

इटारसी । शहर के व्यस्ततम क्षेत्र विमल स्वीट्स के बाजू में स्थित सादार ट्रेडर्स” नामक दुकान की शटर का कुंडा तोड़कर दूकान में रखी 4 लाख रुपये कीमती सिगरेट व् लगभग 4 हजार रुपये के चिल्लर चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुघ थाना इटारसी में अपराध क्र० 505/2024 धारा 331(4), 305 (A) BNS का पंजीबद्ध किया गया था। मामला इटारसी के व्यस्ततम क्षेत्र स्टेशन के सामने का चोरी का होने से थाना प्रभारी गौरव सिंह बुन्देला द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डाक्टर गुरकरन सिंह द्वारा तत्काल कार्यवाही करने व मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी व चोरी के माल की जप्ती के लिए निर्देश दिए गए थे। जो अति० पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र, इटारसी महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इटारसी द्वारा टीम बनाकर तत्काल कार्यवाही करते आसपास तथा घटना से जुड़े सभी मागों के लगभग 135 CCTV कैमरे का परिक्षण कर, शहर व प्रदेश के संभावित टोल नाका से जानकारी जुटाई गई इसके अलावा राज्य की सीमाओं से लगे हुए सभी राज्यों के पुलिस विभाग से पूर्व में सिगरेट चोरी की वारदात में पकड़े गए आरोपियों की आपराधिक जानकारी, तथा उनकी वर्तमान स्थिति व उपस्थिति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही अन्य तकनीकी सहयोग प्राप्त करने पर मिली जानकारी के बाद घटना में संदेहियों महेंद्र कुमार पिता थाना राम मेघवाल, ब्रजेश उर्फ जैनसाहब पिता भवरलालजी गुर्जर, हप्पूराम उर्फ मनीष पिता प्रकाशराम राजपुरोहित जीतेन्द्र उर्फ़ जित्तू पिता हरिशंकर पालीवाल को चिन्हित किया गया

 

मामले के खुलासे के लिए लगाई गई टीम को जानकारी मिली कि चारो संदेहियान राजस्थान के रहने वाले है तथा उनमे से दो मुंबई के ठाने जिला अंतर्गत थाना काशिगांव क्षेत्र में रह रहे है और तीसरा सूरत गुजरात में तथा चौथा वापी जिला वलसाड गुजरात में रहकर चारो कार से जाकर अलग अलग राज्यों में सिगरेट की चोरी करते है!

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम के द्वारा संदेहियों का पीछा करते हुए लगातार 7 दिन मुंबई, पुणे, अँधेरी, मीरा रोड क्षेत्र में सम्बंधित ठाने के स्टाफ के साथ मिलकर लगातार तलास करने पर 2 संदेही मनीष उर्फ हप्पुराम तथा ब्रजेश उर्फ जैनसाहब को थाना सिंहगढ़ क्षेत्र से तथा महेन्द्र, को मुंबई के मीरा रोड जिला ठाने से पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो तीनो ने अपने साथी जीतेन्द्र उर्फ जित्तू पालीवाल के साथ महेंद्र कुमार मेघवाल की होंडा सिविक कार से दिनांक 31/07/24 व 01/08/24 की दरम्यानी रात्रि में इटारसी आकर मनीष द्वारा पूर्व से देखि गई “सरदार ट्रेडर्स” में सिगरेट की चोरी करके ले जाकर मुंबई के अपने फ्लेट में रखना बताया। जिसके बाद तीनो आरोपियों से लगभग 1,10 हजार रुपये कीमती सिगरेट व महेंद्र की घटना में प्रयुक्त होंडा सिविक कार जप्त कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी मनीष व ब्रजेश को जेल भेजा गया तथा आरोपी महेंद्र का पुलिस रिमांड लेकर चौथे आरोपी जीतेन्द्र पालीवाल की तलास कर जीतेन्द्र को वापी जिला वलसाड गुजरात से अभिरक्षा में लिया तथा जीतेन्द्र से लगभग । लाख रुपये की सिगरेट जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

- Install Android App -

आरोपी के विरुद्ध महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान में चोरी, लूट के कई अपराध पंजीबद्ध है, तथा वर्तमान में भी कुछ थाना में आरोपी वांच्छित है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सूचित किया जा रहा है। प्रकरण के चोरी के शेष माल की जप्ती के लिए प्रयास किये जा रहे है थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि 01 08/2024 को सूचनाकर्ता इंद्रजीत सिंह राजपाल निवासी इटारसी ने थाना इटारसी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 31/07/2024 व 01/08/2024 की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात आरोपियों के द्वारा घटना की गई है उसके बाद थाना प्रोबेबिलिटी टीम बनाकर जांच शुरू की गई और आरोपी पकड़े गए।

जप्त सामग्री-

1- सिगरेट के पेकेट कीमती करीब 2 लाख 10 हजार रु०! 2- घटना में प्रयुक्त होंडा सिविक कार MH05AJ0541 कीमती 7 लाख रुपये! 4- घटना में प्रयुक्त लोहे का एक लीवर, कुल मसरुका कीमती करीब 19 लाख 10 हजार रु० का! गिरफ्तार

आरोपीगण

1 महेन्द्र पिता थानाराम मेघवाल नि० होली चौक, तखतगढ़, जि०पाली राजस्थान, अन्य पता-001 गौरव पैराडाईस बिल्डिंग नं. 1 विग-B नवघर, जांगिड़ इंकलेव मीरारोड ईस्ट, वर्तमान-709 डी-2 फेस-2 अपनाघर थाना काशीगाँव जि० ठाणे महाराष्ट्र!