ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

54 लाख के नकली नोट के साथ पकड़ाया, युवक

राजगढ़। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में एक युवक नकली नोट छापने के बाद उसके सहयोगियों के बल पर राजगढ़ जिले सहित कई क्षेत्रों में आपूर्ति कर रहा था। उसके साथियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर भिलाई से परिवर्तित नाम विजय को 54 लाख रुपये के नकली नोटों व नोट बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। युवक एक करोड़ रुपये छापने की तैयारी में था। जानकारी के मुताबिक 26 जून 2021 को जीरापुर के इंदर चौराहे से पुलिस ने दो युवकों को एक लाख रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद उनकी रिमांड ली गई। पुलिस पूछताछ में पुलिस जीरापुर मेें पकड़े गए आरोपित शंकर एवं रामचंद्र ने पुलिस को बताया कि उन्हें उक्त नकली नोट बाजार में चलाने के लिए आगर के कमल यादव दिए गए थे। उसके ही नोट वह बाजार में खपाते थे।इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपित कमल को आगर से चार दिन पहले गिरफ्तार किया गया। जब कमल यादव से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने तार छत्तीसग़ढ के भिलाई में मौजूद परिवर्तित नाम विजयसिंह से जुड़े होना बताए गए। इसके बाद राजगढ़ पुलिस की एक टीम भिलाई पहुंची व थाना छावनी में संपर्क किया।लिस ने आरोपित की पहचान होने पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस ने उसके सरकार कॉलोनी में किराए से ले रखे कमरे पर दबिश दी। जहां से 54 लाख 37 हजार, 200 रुपये के नकली नोट जब्त किए हैं। इसके अलावा 5 पिंटर, दो पेपर कटर, एक लैपटॉप, एक एलइडी, एक मॉनीटर, एक सीपीयू, एक लेमीनेटर, नकली नोट बनाने की फेम, वॉटरमार्क की फेम, विशेष इंक के कारटेज आदि जब्त किए हैं।