ब्रेकिंग
हरदा: पेयजल योजना में लापरवाही बरतने वाली 3 एजेंसियों पर 1.12 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया हंडिया: गांव गांव बिक रही अवैध शराब के विरोध में जनपद सदस्य, सरपंच उतरे मैदान में कलेक्टर से की मांग... हरदा: भुआणा के गुर्जर गौरव जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन किया,उन्हें श्री भुआणा प... भोपाल: हिन्दू छात्राओ से जिन घरों मे दुष्कर्म हुआ उनके मालिकों पर होगी कार्यवाही। कब आएगी लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त! जानिए तारीख, पैसे न मिलने पर क्या करें? बानापुरा : निलय ड्रीम कॉलोनी के चार मकानों में लाखों की चोरी,  मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी  कार में नग्न होकर घूम रही लड़कियों ने पोर्न वीडियो के लिए बुजुर्ग को बनाया शिकार वीडियो देख लोगो में... मकड़ाई एक्सप्रेस खबर का असर : हंडिया: रेत का अवैध खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्राली ज़ब्त:  चाल... सिहोर जिले में वन माफिया बेखौफ अधिकारियों की मिलीभगत से चल रही अवैध सागौन कटाई और परिवहन. पिकअप वाहन... लव जिहाद की महिला सब इंस्पेक्टर भी ही शिकार, इश्तिहाक ने खुद को अमन बताकर महिला एस आई से दोस्ती की

हरदा: रंगपंचमी पर पुलिस ने फोर व्हीलर वाहन से पकड़ी 75 लीटर अवैध शराब, आरोपी वाहन छोड़कर भागा 

हरदा। रंगपंचमी के त्यौहार से पूर्व थाना सिविल लाईन हरदा द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब कुल 4 पेटी पावर वियर 3 तीन पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 75 लीटर कीमती 25170/- रूपये एक कार क्रमांक एमपी 04ईई 1128 को पकड़ा। कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी अनुभाग हरदा के मार्गदर्शन में निरीक्षक संतोष सिंह चौहान थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन हरदा के नेतृत्व में दिनाँक 19.03.25 को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की थाना सिविल लाईन हरदा क्षेत्रांतर्गत पेडीघाट पर एक कार में अवैध शराब आ रही है जिसका रंग सिल्वर है॥

सूचना की तस्दीक सूचना पर थाना सिविल लाईन हरदा से टीम का गठन कर टीम को रवाना किया गया।

 

- Install Android App -

टीम के व्दारा मुखबिर के बातये स्थान नार्मदेव धर्मशाला के पास से एक सिल्वर कार तेजी से आती दिखायी दी।

जिसे टीम के सदस्यो व्दारा घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया जो नहीं रूका जो खेडीपुरा अखाडे के पास कार खडी करके भागने लगा जिसे स्टाफ व्दारा पहचाना गया कि यह कुचबंदिया मोहल्ले का रहने वाला आदतन अपराधी घनश्याम कुचबंदिया हैजो अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया।

तस्दीक एवं पूछताछ कार को हमराही साक्षी के मदद से चेक कराया जिसमें 4 पेटी पावर वियर प्रत्येक पेटी में 24 कीमती 13920/- रूपये एवं 3 पेटी प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर 180 एमएल शराब कीमती 11250/-रूपये कुल 75 लीटर शराब कीमती 25170/- रूपये एंव सिल्वर कलर की कार क्रमांक MP04EE1128 को मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।