हरदा। रंगपंचमी के त्यौहार से पूर्व थाना सिविल लाईन हरदा द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब कुल 4 पेटी पावर वियर 3 तीन पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 75 लीटर कीमती 25170/- रूपये एक कार क्रमांक एमपी 04ईई 1128 को पकड़ा। कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी अनुभाग हरदा के मार्गदर्शन में निरीक्षक संतोष सिंह चौहान थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन हरदा के नेतृत्व में दिनाँक 19.03.25 को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की थाना सिविल लाईन हरदा क्षेत्रांतर्गत पेडीघाट पर एक कार में अवैध शराब आ रही है जिसका रंग सिल्वर है॥
सूचना की तस्दीक सूचना पर थाना सिविल लाईन हरदा से टीम का गठन कर टीम को रवाना किया गया।
टीम के व्दारा मुखबिर के बातये स्थान नार्मदेव धर्मशाला के पास से एक सिल्वर कार तेजी से आती दिखायी दी।
जिसे टीम के सदस्यो व्दारा घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया जो नहीं रूका जो खेडीपुरा अखाडे के पास कार खडी करके भागने लगा जिसे स्टाफ व्दारा पहचाना गया कि यह कुचबंदिया मोहल्ले का रहने वाला आदतन अपराधी घनश्याम कुचबंदिया हैजो अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया।
तस्दीक एवं पूछताछ कार को हमराही साक्षी के मदद से चेक कराया जिसमें 4 पेटी पावर वियर प्रत्येक पेटी में 24 कीमती 13920/- रूपये एवं 3 पेटी प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर 180 एमएल शराब कीमती 11250/-रूपये कुल 75 लीटर शराब कीमती 25170/- रूपये एंव सिल्वर कलर की कार क्रमांक MP04EE1128 को मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।