ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

9वी के छात्र से चार बच्चों की मां को हुआ प्यार, चोरी छुपे मिलते थे दोनों, घर वालों को चल गया पता फिर….

महिला और 17 वर्षीय नाबालिग ने अलग-अलग स्थानों पर फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली

- Install Android App -

UP : कक्षा 9 के छात्र को चार बच्चों की मां अपना दिल दे बैठी। हालांकि, जब इस बात की जानकारी उनके घर वालों को हुई तो उन्हें इस रिश्ते को ना मंजूर कर दिया। जिसके बाद महिला ने अपने बच्चों की फिक्र किए बगैर फांसी लगाकर जान दे दी। उधर, इसकी जानकारी जब उसके 17 वर्षीय प्रेमी को हुई तो उसने भी घर के बाहर जाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों के शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह मामला गोंडा जिले कौड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गुरुवार को एक महिला और 17 वर्षीय नाबालिग ने अलग-अलग स्थानों पर फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। चर्चा है कि चार बच्चों की मां और नाबालिग में प्रेम संबंध था।

बताया जा रहा है कि महिला का पति बाहर रहकर कमाई करता है। बताया जा रहा है कि मृतका गुड़िया उर्फ निराला और पिंटू रिश्ते में देवर-भाभी लगते थे। दोनों के बीच हंसी-मजाक का रिश्ता कब मोहब्बत में बदल गया था, इसकी परिवार वालों को भनक तक नहीं लगी थी। दोनों एक-दूसरे से चोरी-छिपे मिलने लगे थे। शक होने पर जब परिवार वालों ने तहकीकात की तो इसका खुलासा हो गया। परिवार वालों ने दोनों के इस रिश्ते पर कड़ी नाराजगी जताई। इसी कारणवश लोकलाज के भय से महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इसकी खबर सुनते ही पिंटू ने भी गांव से दूर जाकर एक आम के पेड़ में रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि मृतक महिला की दो लड़की और दो लड़के हैं। बड़ी लड़की 12 वर्ष और छोटी 10 वर्ष की है। लड़कों की उम्र 8 और 5 वर्ष है। मृतक पिंटू कश्यप क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र था। वह दो भाइयों में सबसे छोटा था। दोनों मृतक एक ही बिरादरी के थे और दोनों का घर आसपास ही था। घटना की सूचना पर सीओ करनैलगंज मुन्ना उपाध्याय, एसओ कौड़िया प्रमोद कुमार, चौकी प्रभारी दुबहा बृजेन्द्र गौड़ मौके पर पहुंचे।