ब्रेकिंग
गुर्जर गौरव कल्याण परिषद, इंदौर का आठवां प्रतिभा सम्मान समारोह 13 जुलाई को — प्रतिभाशाली विद्यार्थिय... पेट्रोल पंप-आरटीआई एक्टिविस्ट ऑडियो मामला -  6 माह पुरानी निकली ऑडियो, ऑडियो के जुलाई में अचानक बाह... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे...

रैली निकालकर बाबासाहेब को किया याद, दिया एकता का परिचय, रैली का जगह-जगह किया स्वागत

मकड़ाई समाचार सिराली। गुरुवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ के तत्वाधान में एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा शासकीय महाविद्यालय मेघनाथ चौक सिराली में बाबा साहेब अंबेडकर जी की 131 वी जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथियों द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुंदरलाल खडसे अंबेडकर विचार मंच हरदा ,विशेष अतिथि खुशीहाल मंडलेकर,ज्योति दमाडे,रुकमणी, मीराबाई चावड़ा, सुखराम माणिक, राम सिंह गन्नौरे, बनवारी लाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता शालिगराम कोगे द्वारा की गई। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति युवा संघ के समस्त कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों के माध्यम से मेघनाथ चौक सिराली से रैली गांधी चौक होते हुए सिराली के मुख्य मार्गो से थाना परिसर, पुराना बस स्टैंड, सब्जी मार्केट से होती हुई मेघनाथ चौक पहुंची उसके बाद सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी खुशहाल जी मंडलेकर ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबासाहेब देश के सबसे बुद्धिमान प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने 2 वर्ष 11 माह 18 दिनों में संविधान की रचना की जो संविधान निर्माता के नाम से जाने जाते हैं।

- Install Android App -

सुंदरलाल खडसे ने बाबासाहेब के बारे में संक्षिप्त विवरण किया समाज को बाबा साहेब द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना आवश्यक है। जिससे अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों का विकास होगा और समाज संगठित होगा। जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा जब तक अपने अधिकारों के बारे में नहीं जान सकता इसलिए शिक्षा बहुत जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी अजय मंडलेकर द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में आनंद किरावर, कैलाश सोलंकी, लक्ष्मण सेलू, राजेश उपकारे, योगेश ढोके, माखन लखोरे , अशोक लखोरे, मुकेश कुमहारे, राज कपूर नंदा, ललित सोलंकी आदि सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।