जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर करेंगे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी करेंगे मुलाकात
___________________ भोपाल/हरदा। खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री, किसान नेता एवं मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल 21 अप्रैल गुरुवार को सुबह 11:30 बजे खरगोन पहुंचेंगे। जहां सबसे पहले वे मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।इसके पश्चात पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भेंट करने के उपरांत शाम हो भोपाल के लिए रवाना होंगे।
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |