इस महिला IAS के घर से मिले इतने करोड़ रुपए, पैसा गिनते अधिकारियों के छूटे पसीने, 18 जगह पर ईडी के छापे….
वास्तविक रकम जानने के लिए ईडी को नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी
झारखंड। अवैध खनन मामले में ED ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाही की, झारखंड, हरियाणा सहित पांच राज्यों के 18 लोकशन पर रेड मारी है।शुक्रवार सुबह ईडी ने झारखंड में रेड मारी जहां उनकों महिला आईएएस अधिकारी के करीबी के घर से करोड़ों में कैश मिला है। इतना कैश देख कर ई़डी भी हैरान है साथ वास्तविक रकम जानने के लिए ईडी को नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी है जिससे की रेड के एक्चुअल कैश का पता चल सके।
महिला आईएएस अधिकारी के घर के अलावा उनके पति के घर भी ईडी ने छापेमारी की है और घर की छानबीन चल रही है। साथ ही साथ अधिकारी के CA के घर भी छापेमारी की है। झारखंड के खूंटी जिले में अवैध खनन से जुड़े मामले में राम शंकर के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी। आज चल रही छापेमारी IAS अधिकारी पूजा सिंघल के साथ उनको पहचानने वालों के यहां की गई जहां से 25 करोड़ से ज्यादा की काली कमाई मिली है।
एक साथ इतने पैसे देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए थे। हाथ से पैसा गिन पाना संभव नहीं था इसलिए मशीन मंगाई गई। करोड़ रुपए गिनने में सभी के पसीने छूट गए। थोड़े – थोड़े समय का ब्रेक लेते हुए ED में घंटो में काम ख़त्म किया।
ईडी की छापेमारी में पूजा सिंघल के 20 करीबी लोगों के ऊपर की गई है। जिसमें उनके CA के घर से 17 करोड़ का कैश और साथ ही 8 करोड़ की प्रापर्टी और अन्य रूप में जब्त हुए है चार्टर्ड अकाउंटेंट ने मिले हुए कैश को अपना बताया है लेकिन वह यह नहीं बता पाए है कि कैश और बाकी सामान कहां से आया है इस बारे में पूछताछ करने पर वह कुछ भी नहीं बोल पाए।