BREAKING NEWS : कांग्रेस की महिला प्रत्याशी चुनाव से पहले घर से भागी, प्रेमी के साथ फरार होने की चर्चाएं
नगर पालिका के वार्ड 11 से कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी को टिकट दिया था
मकड़ाई समाचार भिंड। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव चल रहे हैं। राजनीतिक दलों के प्रत्याशी की घोषणा के बाद प्रचार प्रसार में लग गए हैं। इसी बीच भिंड जिले के लहार में निकाय चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की महिला पार्षद प्रत्याशी अचानक लापता हो गई है। माना जा रहा है कि महिला प्रत्याशी ने यह कदम प्रेम प्रसंग के चलते उठाया है। हालांकि पुलिस ने परिवार की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक लहार नगर पालिका के वार्ड 11 से कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी को टिकट दिया था। थाना प्रभारी शिव सिंह यादव के मुताबिक़ बीते रोज़ चुनाव प्रचार के बाद महिला प्रत्याशी अपने फ़ोन पर किसी से बात कर रही थी। इसी बात पर उसके पति ने डांट दिया। जिससे आहत महिला हो गई, तभी से गायब है। जब देर रात तक उसका कुछ पता नहीं लगा, तो परिजन ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
माना जा रहा है कि महिला ने यह कदम प्रेम प्रसंग के चलते उठाया है, लेकिन पुलिस अभी इस तरह की किसी बात की पुष्टि नहीं कर रही है। कांग्रेस की महिला प्रत्याशी के इस कदम से अब पार्टी की किरकिरी ज़रूर हो रही है। लहार थाना प्रभारी शिव सिंह यादव का कहना है कि हमारे पास महिला के गुमशिदा होने की शिकायत आई थी। जिस पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। वह वार्ड 11 से कांग्रेस प्रत्याशी है, लेकिन प्रेम प्रसंग जैसी कोई बात अब तक सामने नहीं आई है। पूरे मामले की जांच कर महिला की तलाश की जा रही है।