ब्रेकिंग
हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने दौरा कर नहरों से सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा हंडिया: रामायण जी के अखंड पाठ के साथ शुरू हुआ श्री हनुमान जन्मोत्सव हरदा जिले मे किसान त्रस्त और अधिकारी मस्त : मोहन बिश्नोई  हरदा: रुद्र धाम मंदिर में 12 अप्रैल तक चलेगा पंचकुंडीय शतचंडी हवनात्मक महायज्ञ  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा जनपद पंचायत की चौखट से शुरू होता है। भ्रष्टाचार का खेल, भ्रष्टाचार रूपी दानव पैर पसार चुका कई ग... हरदा: पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों में एक को पुलिस ने धर दबोचा, फरार 2... MP में बच्चों के लिए आई धांसू 'पार्थ योजना'! 9 शहरों में मिलेगी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, मंत्री ने दिए बड... बैलगाड़ी दौड़ गोपालपुर में रुंदलाय और भोनखेड़ी के बैलो ने जीता पहला इनाम मध्य प्रदेश टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत पाएं ₹10 हजार से ₹1 लाख तक का बिजनेस लोन बहुत कम ...

बिग ब्रेकिंग् न्यूज़ : लूट के इरादे से हरदा के 5 युवकों ने मिलकर 42 वर्षीय युवक को उतारा मौत के घाट, सुनसान जगह सड़क किनारे फैंकी लाश, पुलिस ने 72 घँटे में किया पर्दाफाश

सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों तक पहुँची पुलिस

आमीन मंसूरी मकड़ाई समाचार देवास। देवास जिले के कन्नौद थाना क्षेत्र में एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश पुलिस ने 72 घँटे के अंदर सफलता हासिल की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कन्नौद पुलिस को दिनांक 24.06.2022 को सुचना मिली की राजस्थानी ढाबा के आगे ग्राम किलोदी जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने उक्त स्थान पर घटनस्थल पर जाकर अज्ञात मृतक की मृत्य के संबंध मे मर्ग कायम कर जाँच मे लिया गया। मृतक का नाम सुरेश पिता मुन्नीलाल लोधी उम्र 42 साल निवासी आमगाँव थाना गाडरवाड़ा जिला नरसिहपुर को स्कार्पीयो कार क्रमांक एम.पी. 38. सी.ए .0604 से नरसिहपुर से हरदा गाँव के लोगो को लेने के लिये आया था।

जिसकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला घोट कर हत्या कर दी गई है। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 398/2022 धारा 302, 201 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। व्यक्ति की लाश पडी है। सुचना की अज्ञात मृतक 23.06.2022 जाँच मे पाया है जो दिनांक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुर्यकांत शर्मा अंधे कत्ल मे आरोपी की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदायल सिह जिला देवास के निर्देशन व एसडीओपी श्रीमति ज्योति उमठ के मार्गदर्शन में टीम गठित कि गई। टीम द्वारा सर गर्मी से तलाश करते साईबर सेल देवास की मदद से मृतक की हरदा मे पायी गयी। मोबाईल की लास्ट लोकेशन वाले स्थान पर जाकर सी.सी.टी.वी कैमरा व लोगो से पुछताछ की तब जानकारी मे आया की दिनांक 23.06.2022 को मृतक सुरेश के साथ लाडली वाईन शॉप के सामने से दो व्यक्ति उसकी स्कार्पीयों कार में बैठकर गये थे।

- Install Android App -

जिसमे से एक का नाम चन्दन पिता मानसिह राजपूत निवासी स्वागत गेट विकास नगर हरदा है। संदेही चन्दन राजपूत पिता मानसिह राजपूत उम्र 23 साल निवासी स्वागत स्तम्भ विकास नगर हरदा की तलाश कर पुछताछ करने पर चन्दन द्वारा बताया घटना दिनांक 23.06.2022 को रात्री करीब 11.00 बजे सुरेश द्वारा पुछा की शराब कहाँ पर मिलेगी तब चन्दन व उसके साथी काली उर्फ अभिषेक यादव जाति अहिर उम्र 19 साल निवासी टंकी मोहल्ला थाना सिविल लाईन जिला हरदा द्वारा की हम शराब दिलवा देते है। व चन्दन व काली उर्फ अभिषेक दोनो सुरेश की स्कार्पियो कार मे बैठ गये। खण्डवा बाय पास रोड हरदा मे सुनसान जगह पर ले जाकर चन्दन व काली उर्फ अभिषेक द्वारा उसके तीन अन्य साथी लड्डू उर्फ ओमप्रकाश पिता शंकर नागवेल जाति कोरकू ठाकुर उम्र 20 साल निवासी टंकी मोहल्ला थाना सिविल लाईन जिला हरदा तथा दो अन्य नाबालिक को बुलाया व सुरेश को लूटने के इरादे से उसे कार मे पिछे बाँध कर पटक दिया व कन्नौद से आगे ग्राम किलोदा बी रोड किनारे जंगल मे लाये व वहाँ पर सुरेश के गले को कपडे (गमछा) से कसकर गला घोट कर उसकी हत्या कर दी व लाश वही रोड किनारे जंगल मे फेक कर स्कार्पीयो कार व मृतक सुरेश का मोबाईल फोन लेकर चले गये। इस तरह पुलिस थाना कन्नौद द्वारा 72 घण्टे के भीतर अज्ञात मृतक बाद ज्ञात सुरेश लोधी की हत्या करने वाले अज्ञात आरोपी चन्दन, काली उर्फ अभिषेक, लड्डू उर्फ ओम तथा अन्य दो नाबालिक को गिरफ्तार कर उनसे मृतक की स्कार्पीयो कार क्रमाकं एम.पी. 38.सी.ए .0604 व मोबाईल फोन बरामद किया।

पुलिस टीम में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

सराहनीय भुमिका निरीक्षक शिव मुरत यादव थाना प्रभारी कन्नौद, उनि राहुल रावत, उनि रमेश पचलानीया, उनि रमनदीप हुण्दल, सउनि रवि वर्मा, सउनि दिनेश सरोठिया, आरक्षक 963 निकेतन, आरक्षक 613 दिनेश, आरक्षक 537 योगेन्द्र, आरक्षक 770 शिवप्रतापसिह (साईबर सेल देवास), आरक्षक 802 सचिन चौहान (साईबर सेल देवास) तथा थाना कोतवाली जिला हरदा के उनि सीताराम पटेल, उनि मनीश चौधरी, आरक्षक 116 तुषार घनगर आरक्षक 262 शौलेन्द्र परमार, आरक्षक 206 उमेश पवार, आरक्षक 242 राकेश पटेल आरक्षक 268 निलेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।