ब्रेकिंग
जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है - सुश्री भारती किशोरी जी हरदा : जिला स्तरीय गणित,विज्ञान,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय हर... कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, सील से जमीन खरीदने बेंचने वाले खुले घूम रहे !पुलिस नही कर रही गिरफ्तार हंडिया :भारतीय जनता पार्टी के पांच मंडल और 40 बूथ अध्यक्षों का किया स्वागत।  खिरकिया: ग्रामीणों ने की सरपंच से अतिक्रमण हटाने की मांग। हरदा: कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें और उनके कार्य समय पर करें -संभागायुक्त श्... झांसी मे थानेदार ने फरियादी को 41 मिनिट मे जड़े 31 थप्पड़ !  वीडियो वायरल हुआ जिला पुलिस अधीक्षक ने ... पुलिस चौकी पर ब्लास्ट करने वाले 3 आतंकी ऐनकाउंटर में ढेर,गुरुदास पुर मे 2 पुलिस चौकी पर किया था ब्ला... 25 दिसंबर से ठंड और बारिश का दौर शुरू, जानिए मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा असर Weather Forecast Lado Laxmi Yojana Haryana: महिलाओं के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, हर महीने ₹2100 

बारिश ने लगाई हरी सब्जियों की रेट में ‘आग’: 40 से 200 रुपये किलो तक पहुंचा दाम, इन सब्जियों पर पड़ा असर

मकड़ाई समाचार खंडवा। मध्यप्रदेश के अन्य जिलों के साथ खंडवा में भी लगातार हो रही बारिश ने हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। बाजार में सब्जियों की आवक घट गई है। इसका सीधा असर सब्जियों के भाव पर पड़ रहा है। बाजार में हरा धनिया 200 रुपये किलो तक पहुंच गया है। अन्य सब्जियां भी 60 से 80 रुपये किलो तक बिक रही हैं। महंगाई के कारण दुकानों पर ग्राहक भी कम हो गए हैं। हरा धनिया 200, गिलकी 80, करेला 60, भिंडी 70, गंवार फली 65, फूलगोभी 80 बैंगन 40, टमाटर 40 तक बिका रहा है।

सब्जी बेचने वालों दुकानदारों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जियां मंडियों में समय पर नहीं पहुंच रही हैं। सब्जियों की आवक में भी काफी कम हो गई है। डिमांड अधिक और आवक कम होने से हरी सब्जियों के भाव बढ़ गए है। करीब एक सप्ताह से कभी रिमझिम तो कभी तेज वर्षा ने खेतों में सब्जियों की उपज को प्रभावित करना शुरू कर दिया है।

- Install Android App -

यही कारण है कि बाजार में सब्जियों की आवक बहुत कम हो गई है। सब्जी मंडी की बात करें तो यहां वर्तमान में 200 से 250 क्विंटल सब्जी की आवक हो रही है। जबकि आमदिनों में चार हजार क्विंटल सब्जी की आवक होती है। इधर बुधवारा और सराफा सब्जी बाजार में महंगाई का असर साफ देखा जा रहा है।

सब्जी विक्रेता सुरेश कुमार आहूजा ने बताया कि एक सप्ताह पहले जिस भाव में सब्जियां बिक रही थीं। उनके भाव सीधे दो गुना हो गए हैं। बारिश से पालक, जैसी सब्जियों को बहुत नुकसान पहुंचा है। मंडियों में सब्जियां बहुत कम आ रही है। सब्जी बाजारों में सन्नाटा पसरा है, ग्राहक सब्जियों के भाव सुनकर ही खरीदी से कतरा रहे हैं। बारिश ने कहीं जगह तबाही मचाई तो अब लोगों की जेब में भी आग लगा दी है। बहरहाल इस बढ़ती महंगाई से लोगों को कब राहत मिलती है यह देखने वाली बात होगी।