कोर्ट में पेश होंगी जैकलीन फर्नांडीज
नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय के पूरक आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को 26 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। मामला सुकेश चंद्रशेखर द्वारा 200 करोड़ रुपये की ठगी से जुड़ा हुआ है। इससे पहले ईडी ने अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी बनाया था। जांच एजेंसी ईडी का यह मानना है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को पहले से ही इस बारे में पता था कि सुकेश चंद्रशेखर एक ठग है।
इस मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की पेशी की तारीख 26 सितंबर तय की है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी का ये मानना है कि जैकलीन फर्नांडीज इस बात को भी पहले से ही जानती थी कि सुकेश जबरन वसूली करने वाला शख्स है। फिर भी उसने उसका साथ दिया। इस मामले में जैकलीन फर्नांडीज की गिरफ्तारी नहीं की गई है लेकिन अदालत ने अब इस मामले में संज्ञान ले लिया है।