ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

थारा फूफा अभी जिंदा है (102 साल), वृद्धा पेंशन को चालू कराने बाजे गाजे के साथ बारात लेकर पहुंचा बुजुर्ग

मकड़ाई समाचार हरियाणा| अपनी वृद्धा पेंशन को चालू कराने के लिए बार बार आफिस के चक्कर लगाकर परेशान हुए बुजुर्ग ने उठाया अनूठा कदम। वृद्धा पेंशन को चालू कराने के लिए हरियाणा के एक बुजुर्ग ने कुछ ऐसा किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बुजुर्ग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है। दरअसल बुजुर्ग को मृत बताकर उनकी पेंशन रोक दी गई थी। अपनी पेंशन को चालू करवाने के लिए वो काफी समय से अधिकारियों का चक्कर काट रहे थे। लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया जा रहा था।

- Install Android App -

थारा फूफा अभी जिंदा है

उन्होंने गाजे-बाजे के साथ बारात निकालकर अधिकारी के पास जीवन प्रमाणीकरण करने पहुंचे। इस दौरान बुजुर्ग एक रथ पर बैठे थे, उनके हाथ में एक पोस्टर था- जिसपर लिखा था कि थारा फूफा अभी जिंदा है। बुजुर्ग की यह तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह दिलचस्प मामला हरियाणा के रोहतक से सामने आया है| बताया गया कि रोहतक के गांधरा गांव निवासी 102 वर्षीय दुलीचंद को मृत घोषित कर उनकी पेंशन बंद कर दी गई थी। पेंशन को चालू कराने के लिए दुलीचंद पिछले 6 महीने से विभाग का चक्कर काट रहे थे। लेकिन उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नींद से जगाने का एक ऐसा तरीका निकाला जो सोशल मीडिया पर छा गया है।जानकारी के अनुसार अधिकारी दुलीचंद से उनके जिंदा होने का सबूत मांग रहे थे। इससे परेशान होकर बुजुर्ग दूल्हे की तरह सज-धज कर गाजे-बाजे के साथ अधिकारियों के दफ्तर पहुंच गए। इस दौरान उनके हाथ में एक बड़ा सा बोर्ड भी था जिसपर लिखा था, ‘थारा फूफा अभी जिंदा है (102 साल)’। अब दुलीचंद की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है।दुलीचंद ने बताया कि मेरी अंतिम पेंशन 2 मार्च को आई थी। इसके बाद समाज कल्याण विभाग ने मुझे मृत बताकर मेरी पेंशन बंद कर दी। मैंने पेंशन दोबारा से चालू कराने के लिए कई दिनों तक कार्यालय के चक्कर लगाए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दफ्तर के लोग बस इधर से उधर भेजे जा रहे थे। वो कहते थे पहले अपने जिंदा होने का सबूत लेकर आओ तभी पेंशन दोबारा से चालू होगी। ऐसे में अब गाजे-बाजे के साथ खुद के जिंदा होने का प्रणाण देने पहुंच गया।