ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

भारी बारिश से लाखों का तालाब फूटा ,रिहायशी इलाकों में जलभराव का खतरा

मकड़ाई समाचार शिवपुरी| मौसम में बारिश का कहर एक बार फिर आफत बनकर टूट रहा है, मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में लगातार हो रही बारिश से लोग बेहाल हो गए हैं, हालात ये हैं कि डैम के गेट खोल दिए गए हैं| इसी बीच गुरुवार को एक तालाब फूट गया है, तालाब फूटने के साथ ही शहर सहित अंचलों में जलभराव होने के कारण लोग परेशान हो गए हैं, उन्हें आवाजाही करने के लिए भी घुटनें-घुटने पानी से निकलना पड़ रहा है, बच्चों को परेशानी नहीं हो इसलिए आज प्राइवेट और सरकारी सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

शिवपुरी कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आमखेड़ा में करीब ४७ लाख रुपए से बना तलाब भारी बारिश के कारण फूट गया है, ग्रामीणों ने बताया कि ये तालाब भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। तालाब फूटने के साथ ही गांव और शहर सभी जगह अलर्ट कर दिया गया है, ताकि कहीं कोई विपरित परिस्थति नहीं बनें, यहां लगातार दो दिन से जारी बारिश के कारण हाहाकार मच गई है।
शिवपुरी जिले में बारिश ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले 36 घंटों से हो रही बारिश के चलते जहां निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई, वहीं मड़ीखेड़ा के दो गेट भी खोल दिए गए हैं। यदि बारिश का क्रम यूं ही जारी रहा तो शहर में एक बार फिर हालात बिगड़ सकते हैं। लगातार हो रही बारिश के चलते अब फसलों को खतरा उत्पन्न हो गया है। बारिश के बीच शहर में नालों के उफनने से उनके आसपास के रिहायशी इलाकों के जलमग्न होने का डर वहां रहने वाले लोगों को सताने लगा है। बारिश की स्थिति देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।मौसम विभाग ने जिन तीन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया, उसमें शिवपुरी भी शामिल है। पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते न केवल शिवपुरी शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया, बल्कि शाम 5 बजे मड़ीखेड़ा डैम के दो गेट भी खोल दिए गए। बुधवार की सुबह से हो रही बारिश देर शाम तक अनवरत जारी रही, जिससे एक बार फिर नालों में उफान और उनके आसपास के रिहायशी इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित होने का खतरा मंडराने लगा है। मंगलवार को हुई बारिश को जहां कृषि विभाग फसलों के लिए सोना बता रहा था, वहीं अब जबकि बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही तो पानी अब किसानों को नुकसान पहुंचा सकता है।