मकड़ाई समाचार हरदा – बुधवार सुबह संस्कार स्कूल के बच्चों की एक टीम शिक्षको के साथ सिटी थाना कोतवाली पहुंची। जहा थाने का भ्रमण कर बच्चो ने शस्त्र रोजनामचा व रिपोर्ट कैसी लिखी जाती है। धाराओं के बारे में जानकारी ली शस्त्रों के बारे में जानकारी ली।
टी आई राकेश गौर सहित स्टाप ने बच्चो को पूरे थाने का भ्रमण कराया साथ ही उनके सवालों के जबाब दिए। टी आई राकेश गौर द्वारा बच्चो को चाकलेट दी गई।