ब्रेकिंग
टिमरनी: सीनियर स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए टीम जबलपुर रवाना ! हरदा: सोयाबीन : कैसे बिकेगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, किसान परेशान, न खरीदी हुई शुरू और नहीं स्लॉट हो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ...

सलकनपुर विजयासन देवी मंदिर में चोरी, स्ट्रांगरूम से नोटों से भरी बोरियां उठाकर ले गए चोर

मकड़ाई समाचार सीहोर। जिले के सलकनपुर गांव में स्‍थित विजयासन देवीधाम में चोरों ने धावा बोला। घटना सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात की है। चोर मंदिर के स्ट्रोंगरूम से नोटों से भरे बोरियां उठाकर ले गए हैं। यह घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामले की जानकारी पुलिस को मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब सवा चार बजे मंदिर से फोन आया। मंदिर में व्यवस्थापक और पुजारी गण सुबह पूजा के लिए पहुंच जाते हैं। उन्होंने वहां देखा कि मंदिर के स्ट्रांगरूम रूम के बाहर नोटों की एक बोरी रखी है। जिसे देख कर उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत मुझे फ़ोन किया। मैंने सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच की तो उन्हें सीसीटीवी में दो आदमी मंदिर के स्ट्रोंगरूम से नोटों की चार बोरी ले जाते दिखे। जिसमें से एक बोरी वो शायद स्ट्रोंगरूम के बाहर ही छोड़ गए। वहीं एक बोरी रोपवे के पास भी मिली है।

- Install Android App -

महेश उपाध्याय ने बताया कि कितना कैश था, यह रिकॉर्ड में है, लेकिन फिलहाल यह बताना मुश्किल है कि चोर कितना पैसा ले गए। हम एक बोरी में दो से सवा दो लाख रुपये रखते हैं। यदि वो दो बोरी और कुछ और कैश ले गए हैं तो करीब चार से पांच लाख रुपये वो ले जा पाए हैं। वहीं स्ट्रोंगरूम के बाहर कटे फटे नोट की बोरी भी हम रखते हैं। उसमें से भी कुछ बोरी कम है। हिसाब मिलाने पर सही आंकड़ा सामने आएगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस और प्रशासन के कई बड़े अधिकारी मंदिर परिसर में पहुंचे हैं।