ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

कृष्णा नदी में डूबे 5 छात्र, 1 की लाश मिली, बचाव कार्य जारी

Vijaywada River Accident: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 5 छात्र कृष्णा नदी में डूब गए हैं। इन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि कृष्णा नदी में नहाने के लिए 7 छात्र आए थे, जिनमें से 5 डूब गए। बाकियों को निकालने की कोशिश जारी है। अभी 1 छात्र का शव बाहर निकाला गया है और उसकी पहचान कर ली गई है। लापता छात्रों की उम्र 12 से 13 के बीच है। सभी कक्षा 7 के छात्र थे। छात्र संक्रांति की छुट्टियों में घर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि छात्र कृष्णा जिले के येतुरु गांव के रहने वाले थे।

- Install Android App -

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नंदीगामा, जी नागेश्वर रेड्डी के अनुसार, छात्र नदी में तैरने गए थे। लापता छात्रों की पहचान अजय (12), चरण (13), बालायेसु (12), राकेश (12) और सनी (12) के रूप में हुई है। जुलाई में आंध्र प्रदेश से इसी तरह की एक घटना की सूचना मिली थी, जब अनाकापल्ली जिले में इंजीनियरिंग के पांच छात्र डूब गए थे। भारतीय नौसेना ने बाद में उनके शव बरामद किए।