ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

लाउडस्पीकर पर योगी सख्त,धार्मिक आयोजन भी धार्मिक स्थलों के परिसर तक ही सीमित हो

मकड़ाई समाचार उत्तरप्रदेश  । सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा है कि धर्म स्थलों पर दोबारा लाउडस्पीकर लगाए जाने की जानकारी मिल रही है।इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।। सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम को अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों और जिला स्तर के अधिकारियों से मीटिंग के दौरान निर्देश दिए। मीटिंग में यूपी की कानून-व्यवस्था के वर्तमान हालात की समीक्षा भी की गई।सीएम योगी ने क्रिसमस फेस्टिवल को सकुशल कराने और धर्मांतरण की घटना नहीं होने देने की हिदायत दी।

लाउडस्पीकर पर योगी सख्त
अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ धर्म स्थलों पर दोबारा से लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं,इनको हटाया जाए| कुछ महीने पहले सहज संवाद के जरिए धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए  थे| लोगों ने जनहित को आगे रखते हुए खुद भी लाउडस्पीकर हटा लिए थे। पूरे देश में इसकी सराहना हुई थी,लेकिन कुछ जिलों में धर्म स्थलों पर फिर से लाउडस्पीकर लगाए जाने की घटना सामने आई है, इसको स्वीकार नहीं किया जाएगा।ज्ञात हो कि इसी साल अप्रैल महीने में यूपी सरकार ने धर्म स्थलों से बड़े पैमाने पर लाउडस्पीकर उतरवाए थे। इस ऑपरेशन के बाद 7 मई को झांसी मंडल की एक रिव्यू मीटिंग में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा था कि यूपी में अभी तक 1 लाख से ज्यादा लाउडस्पीकर उतारे गए और अफसरों को निर्देश दिया था कि ये सुनिश्चित किया जाए कि जो लाउडस्पीकर उतारे गए हैं ,उनको दोबारा नहीं लगाया जाए।

- Install Android App -

धार्मिक आयोजन भी धार्मिक स्थलों के परिसर तक ही सीमित हो

सीएम योगी ने आगे कहा कि धार्मिक आयोजन भी धार्मिक स्थलों के परिसर तक ही सीमित होने चाहिए. सड़कों पर किसी भी त्योहार का आयोजन नहीं होना चाहिए. आम नागरिकों के आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. गौरतलब है कि यूपी में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर को हटाने और लाउडस्पीकर की आवाज को तय सीमा तक करने का अभियान 25 अप्रैल 2022 से 1 मई तक चला था|समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी ने कहा कि आने वाली 25 दिसंबर को क्रिसमस का फेस्टिवल है. सभी धर्मगुरुओं के साथ संवाद करके शांतिपूर्ण माहौल के बीच त्योहार मनाने की व्यवस्था हो. ये भी सुनिश्चित किया जाए कि धर्मांतरण की घटना कहीं भी न होने पाए|