ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

गरीबो का राशन हड़पने वाले कंट्रोल दुकान संचालकों पर एफआईआर दर्ज

गरीबो का राशन डकारने वालो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज गरीबों के राशन की हेराफेरी कर उनके हक का अनाज हड़पने वाले कंट्रोल की दुकानों के संचालकों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार ग्वालियर।सरकार की योजनाओ से गरीबो को कम मूल्य पर राशन दिया जा रहा है।योजना का लाभ आमजन को मिले इसके लिए सरकार ने राशन की दुकानों पर उचित व्यवस्था कर रखी हैं बिना हितग्राही के अंगूठा लगाए अनाज नही दिया जा सकता हैं मगर इसके बाद भी राशन की दुकान वाले हरेफेर कर गरीबो का राशन कहीं ओर बेंच देते है। गरीबों के राशन की हेराफेरी कर उनके हक का राशन हड़पने वाले कंट्रोल की दुकानों के संचालकों पर एफ आई आर दर्ज की गई है। इन लोगों ने लाखों रुपए का राशन हड़प लिया था, जब खाद्य विभाग द्वारा इसकी जांच की गई, तब यह घोटाला खुला। फिर खाद्य विभाग ने इन पर एफ आई आर के लिए संबंधित थानों को प्रतिवेदन भेजा। तब पुलिस ने इस मामले में कंट्रोल की दुकान चलाने वाले दो दुकानदारों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 / 7 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। ग्वालियर के देहात क्षेत्र में स्थित बेलगड़ा इलाके में उचित मूल्य की दूकान का संचालन हनी साहू निवासी बेल गड़ा करता है। उसने करीब दस लाख रुपए से अधिक मूल्य के गरीबों के हक की राशन की हेराफेरी की। गरीबों को यह राशन मिल रहा था लेकिन कुछ नहीं यार राशन बाजार में बेच दिया। इसके चलते गरीबों को उनके हक का राशन नहीं मिल पाया। इसी तरह पिछोर इलाके में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरण होने वाले गरीबों के हक के राशन की हेराफेरी उचित मूल्य की दुकान चलाने वाले मोहन राठौर ने की। उसने करीब 1400000 रुपए का राशन हड़प लिया। जब गरीबों को उनके हक का राशन नहीं मिला तो उन लोगों ने खाद्य विभाग के अधिकारियों से शिकायत की। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने उसे गंभीरता से लेकर जांच शुरू करवाई। रात में राशन की हेराफेरी सामने आने के बाद इस मामले में दुकानदारों पर एफ आई आर कराने का निर्णय लिया गया। दोनों ही दुकानदारों पर पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली है।