ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सवारियों से भरी बस पलटी , 3 की मौत दर्जनो घायल

जहां एक और धूंध कोहरा छाने से दृष्यता कम हो गई हैं ऐसे वाहनो की दुर्घटनाए बढ़ गई है। रविवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ है।इसमें 3 लोगों की मौत और 17 लोग घायल हुए हैं।

- Install Android App -

मकाड़ाई समाचार कन्नौज। जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सवारियों से भरी बस पलट गई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी कमल भाटी पहुंचे। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा रविवार रात करीब 11बजे हुआ। एक निजी बस दिल्ली से लखनऊ सवारियां लेकर जा रही थी। इस दौरान जैसे ही बस ठठिया के बांसुरिया गांव के पास पहुंची। ड्राइवर ने अचानक से बस ने अपना कंट्रोल खो दिया और काफी संभालने के बाद भी बस पलट गई।
घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया
पुलिस ने बताया, ष्सभी घायलों और मृतकों को गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैँ, वहीं घायलों को इलाज के लिए कन्नौज के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इनमें से कई घायलों की हालत नाजुक है, जबकि कुछ घायलों को मामूली चोटें आई हैं। थाना प्रभारी ने बताया अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है। घायलों का उपचार जारी है।
डिवाईडर से बस टकराने से धमाका हुआ
बस में सवार कुछ लोगों ने बताया, ष्हादसे के वक्त वह जगे थे और सामने देख रहे थे। वह घने कोहरे को देखकर अंदाजा लगा रहे थे कि लखनऊ पहुंचने में सुबह हो जाएगी। अभी वह सोच ही रहे थे कि बस डिवाइडर से टकरा गई। इससे जोर का धमका हुआ। वह झटके से संभल ही रहे थे कि बस पलट गई. इससे यात्री एक के ऊपर एक गिरने लगे। इसी दौरान गंभीर चोट लगने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई।