मकड़ाई समाचार ग्वालियर। अचानक बाजार में लगी आग से अफरा तफरी मची ये तो गनीमत थी कि बाजार में सुबह सुबह आग लगी। जब ज्यादा भीड़ भाड़ का माहौल नही था। नया बाजार में साडियों के थोक बाजार में बड़ी साड़ी की दुकान श्रीअंबे साड़ी के शोरूम में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई।आग को देखकर आसपास के लोगों ने फायरब्रिगेड को बुलाया और आग को काबू में किया।आग से पूरे बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया था और आसपास की दुकानों में आग लगने की आशंका पैदा हो गई थी।
ग्वालियर साड़ी बाजार स्थित श्री अंबे ट्रेडर्स नाम की साड़ी दुकान में लगी आग। बाड़ा सब स्टेशन से रुफायर-ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और हेडक्वार्टर से गाड़ी मंगवाकर आग पर पूरी तरीके से काबू पाया घटनाक्रम के मुताबिक नयाबाजार स्थति सबसे बड़े थोक बाजार में श्रीअंबे साडी की दुकान में बुधवार तड़के अज्ञात कारणों से आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब दुकान से धुंआ निकलते हुए देखा तो दुकान मालिक सहित फायरब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद मौके पर फायरब्रिगेड पहुुंची और आग को काबू में किया। आग की वजह शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। साथ ही आग से दुकान में लाखों के सामान के नुकसान की आशंका भी है। आग की वजह से आसपास क्षेत्र में अफरातफरी मच गई थी। क्योंकि आसपास कपडे व साडियों की दुकाने हैं।