मकड़ाई समाचार हरदा। अपर कलेक्टर प्रवीण फुल पगारे ने बुधवार को खिरकिया विकासखंड के ग्राम मुहाल कला में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान एसडीएम खिरकिया महेश बमनहा व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
ग्रामीणों ने चौपाल में शिकायत की कि ग्राम मुहालकलां के बस स्टेंड के पास 11 के.वी. लाईन के खम्बे क्रास में लगे है, जिससे आवागमन बाधित होता है। अपर कलेक्टर फूलपगारे ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात में बाधक विद्युत खंभे को शिफ्ट करवाएं। ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव का ऑंगनबाड़ी भवन क्षतिग्रस्त है, तथा वर्तमान में आंगनवाड़ी, गांव के विद्यालय में लग रही है। जिस पर पर अपर कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को आंगनवाड़ी भवन निर्माण कराने का प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए।