ब्रेकिंग
हरदा: कृषि विभाग के संयुक्त दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग फसल का किया निरीक्षण हरदा: महिला मोर्चा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्मजयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया... हंडिया: शराब माफिया ऑटो से भिजवा रहा अवैध शराब: हंडिया पुलिस ने देशी (लाल, सफेद) शराब व बियर के 141 ... सार्वजनिक भीड़ वाले इलाके में गड्डा दे रहा है बड़ी दुर्घटना का संदेश !  कल आ रहे हैं मुख्यमंत्री फि... टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस... मकड़ाई समाचार के "नाम" ने एक गरीब आदिवासी युवक की मदद की। रिपोर्टर ने चालान कटने से बचाया लेकिन हेलम... बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ...

J&K: आतंकी धमकियों के बीच निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, इंटरनेट सर्विस बंद

श्रीनगरः आतंकियों की धमकी और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) द्वारा चुनावों का बहिष्कार करने के बीच आज राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है। वोटिंग सुबह करीब 7 बजे शुरू हुई। पहले चरण में कुल 11 जिलों में मतदान हो रहा है।

इंटरनेट सेवा बंद
वोटिंग में किसी अप्रिय घटना से निपटने और सुरक्षा के चलते दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। राज्य में कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। वहीं कई इलाकों में इंटरनेट की स्पीड को 2G तक रखा गया है। वहीं राज्य में सुरक्षा को लेकर आर्मी, पुलिस, सीआरपीएफ समेत सभी सुरक्षाबल मुस्तैद हैं।

- Install Android App -

उमर फारूक को नजरबंद
चुनाव से पहले हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को रविवार को नजरबंद कर दिया गया। इससे पहले पुलिस ने 2 अक्तूबर को जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को एहतियाती तौर पर हिरासत में ले लिया था। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी की नजरबंदी जारी रहेगी। फारूक ने ट्वीट किया, ‘‘नजरबंद हूं। चुनाव की विचित्र लोकतांत्रिक प्रक्रिया चल रही है। बड़ी संख्या में बल तैनात किए गए हैं। पीएसए लगाने, लोगों को कैद और नजरबंद करने, छापेमारी करने, पाबंदियां लगाने और इंटरनेट पर रोक लगाने की प्रक्रिया तेज हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह जिक्र नहीं करना चाहिए कि उम्मीदवार नामालूम हैं और जनता हैरान है। लोकतंत्र का क्या मजाक उड़ाया जा रहा है।’’ तीनों अलगाववादी नेताओं ने ज्वाइंट रेकास्टिन्स लीडरशिप (जेआरएल) के बैनर तले कल से शुरू हो रहे चुनावों का बहिष्कार करने का आह्वान किया है।

इन जिलों में हो रही वोटिंग
इन 11 जिलों में वोटिंग हो रही है-अनंतनाग (4 वार्ड), बडगाम (1 वार्ड), बांदीपोरा (16 वार्ड), बारामूला (15 वार्ड), जम्मू (153 वार्ड), करगिल (13 वार्ड), कुपवाड़ा (18 वार्ड), लेह (13 वार्ड), पुंछ (26 वार्ड), राजौरी (59 वार्ड), श्रीनगर (3 वार्ड)

भाजपा के कई उम्मीदवार जीते
नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी द्वारा चुनावों का बहिष्कार करने के चलते कई सीटों पर उनके उम्मीदवार खड़े नहीं होने की वजह से भाजपा के उम्मीदवार पहले ही जीत दर्ज कर चुके हैं।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकायों के चुनाव चार चरणों में होंगे। दूसरे चरण के मतदान 10 अक्तूबर को, तीसरे की वोटिंग 13 अक्तूबर और अंतिम चरण का मतदान 16 अक्तूबर को होगा। वोटों की गिनती 20 अक्तूबर को होगी।