मकड़ाई समाचार भोपाल | राजधानी में कोलार के दामखेड़ा में एक दस वर्षीय मासूम से छेड़खानी का मामला सामने आया है! वह दोपहर को घर से सामान लेने के लिए निकली थी। दुकान से सामान लेने के बाद वह घर लौट रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाला आरोपित पीड़िता को बलपूर्वक अपने घर ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। बच्ची ने शोर मचाया और आरोपित के चंगुल से किसी तरह से छूटकर अपने घर भाग गई। वहां उसने रोते हुए मां को मामले की जानकारी दी। इसके बाद स्वजनों ने बच्ची के साथ साथ थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
गांधी नगर थाने की एसआइ लक्ष्मी पटेल के मुताबिक दस साल की बालिका दामखेड़ा की रहने वाली है। वह दूसरी कक्षा तक पढऩे के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी है। उसके पिता निजी काम करते हैं। बुधवार दोपहर में करीब तीन बजे बच्ची घर के बाहर चीज लेने निकली थी। सामान लेने के बाद घर लौट रही थी, तभी आरोपित सतीश उर्फ सत्यनारायण ने उसे पकड़ लिया। वह मुंह दबाकर बच्ची को अपने घर में ले गया। वहां बच्ची से अश्लील बातें करने के साथ गंदी हरकतें करने लगा। घबराकर किशोरी रोने लगी और किसी तरह से आरोपित के चंगुल से छूटकर घर पहुंची। जहां मां को उसने पूरा घटनाक्रम बताया। परिजनों को साथ थाने आई और प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घेराबंदी कर आरोपित को दबोच लिया।