इन दिनों पाकिस्तान की माली हालत किसी से छुपी नहीं है। दूध, सब्जी, आटा और दाल अत्यधिक महंगी होने के बाद अब यहां पेट्रोल के भी दाम बहुत बढ़ने के संकेत हैं। दिवालिया होने से बचने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के सामने गिड़गिड़ा रहे पाकिस्तान में जरूरी चीजों के दाम लगातार बढ़ने से जनता परेशान हो गई है। मीडिया ने मंगलवार को बताया कि ईंधन की कीमतों को लेकर 15 फरवरी को होने वाली समीक्षा बैठक में पेट्रोल की कीमतें प्रति लीटर 20 पाकिस्तानी रुपये फिर बढ़ सकती हैं।
पाकिस्तान सरकार ने इससे पहले पिछले पखवाड़े की समीक्षा में प्रति लीटर 35 पाकिस्तानी रुपये की भारी वृद्धि की थी। तेल उद्योग के सूत्रों ने कहा कि पेट्रोल की कीमत में यह हालिया बढ़ोतरी पेट्रोल की अंतरराष्ट्रीय कीमत यानी फ्री आन बोर्ड (एफओबी) की गणना पर आधारित थी।
50 पाकिस्तान रुपऐ चार्ज
द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में सरकार 50 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर पेट्रोलियम लेवी (पीएल) चार्ज कर रही है, जबकि सामान्य बिक्री कर (जीएसटी) अभी तक नहीं लगाया गया है। सूत्रों ने बताया कि पेट्रोल की कीमत में और वृद्धि हो सकती है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के कई इलाकों में दूध की कीमतें 210 पाकिस्तानी रुपये तक बिक रही है।