शनिवार सुबह करीब 13-14 महिलाएं सिटी कोतवाली पहुंची, मंगलसूत्र और आभूषण चोरी की शिकायत दर्ज कराई
मकड़ाई समाचार टीकमगढ़| बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का शुभारंभ टीकमगढ़ में होने जा रहा है। इसको लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाले जाने की तैयारी की गई। लेकिन इससे पहले ही कलश यात्रा में शामिल होने आईं कई महिलाओं के मंगलसूत्र और सोने के आभूषण चोरी होने के मामले सामने आए हैं। शनिवार को सुबह ही करीब 13-14 महिलाएं सिटी कोतवाली पहुंची, जिन्होंने मंगलसूत्र और आभूषण चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। इतना ही नहीं पुलिस ने चोरी करने वालीं कुछ महिलाआें को भी चिंहित किया है, जिनमें दो महिलाएं दिल्ली की रहवासी बताईं जा रहीं हैं। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल जुटी हुई और दाे महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। साथ कलश यात्रा को लेकर भी प्रतापेश्वर मंदिर में तैयारियां चल रहीं हैं।
गौरतलब है कि शहर के गंजी खाना स्थित स्टेडियम में 25 फरवरी से 5 मार्च से श्रीरामकथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के मुख्य यजमान राजेंद्र तिवारी के अनुसार कथा व्यास पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्रीरामकथा के साथ ही दो दिनों का दरबार भी लगाएंगे। इसको लेकर अब भीड़ उमड़ रही है। कलश यात्रा के लिए 21 हजार कलश रखे गए हैं। भारी जनसंख्या में श्रद्धालु भी यहां पर पहुंचने लगे हैं, जो कलश यात्रा में शामिल होंगे। पुलिस ने शहर में रूट डायवर्ड कर दिए हैं। वहीं भारी वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध कर दिया है। इसको लेकर पुलिस ने अपनी एडवायजरी जारी कर दी है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के अनुसार सागर से आने वाले वाहन अनगढ़ा बाईपास से मुखर्जी चौराहा से मऊ चुंगी से छतरपुर/झांसी/मऊरानीपुर रोड होते हुए जाएंगे। झांसी से आने वाले वाहन कारी तिराहा से धजरई होते हुए निकलेंगे। ललितपुर , बानपुर और महरोनी (जिला ललितपुर) से आने वाले वाहन ललितपुर बाइपास रोड (महेंद्र तालाब के बाजू वाला) होते हुए सागर रोड(अनगढ़ा बाइपास) जाएंगे। साथ ही पार्किंग को लेकर भी स्थान चिंहित किए हैं। कमानी दरवाजा पर ललितपुर और बानपुर से आने वाले वाहनों की पार्किंग की जाएगी। विसर्जन स्थल (महेंद्र सागर तालाब) ललितपुर तरफ से आने वाले ट्रैक्टर और भारी वाहन की पार्किंग, पुरानी टेहरी तालाब पार्किंग- सागर रोड से आने वाले वाहनों की पार्किंग, देहात थाने के पीछे – झांसी से आने वाले वाहनों की पार्किंग, होमगार्ड कार्यालय पार्किंग- छतरपुर, बल्देवगढ़,जतारा,खरगापुर से आने वाले वाहनों की पार्किंग की जाएगी।